Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा चुनाव में होगा ‘कांग्रेस-आप’ का संभावित गठबंधन, ऐसे निपटेगी भाजपा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में होगा ‘कांग्रेस-आप’ का संभावित गठबंधन, ऐसे निपटेगी भाजपा

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के कयासों से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए हर बूथ से 50 फीसदी वोट लाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही एक अन्य रणनीति भी बनाई है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री रामलाल ने कहा कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी में सघन प्रचार अभियान की योजना बनाई गई है। रामलाल ने कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ और ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ का नारा भी दिया। बड़ी बात यह है कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता ‘आप’ से गठबंधन के बारे में अपना मुंह नहीं खेल रहा है। 

गौरतलब है कि भाजपा की रणनीति के तहत हर बूथ से 5 मोटरसाइकिल वाले कार्यकर्ता और 5 ऐसे परिवार से मिलने की योजना बनाई है जिसने भाजपा को वोट नहीं दिया है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्यप्रदेश की तर्ज पर कार्यकर्ता के घरों पर पार्टी का झंडा और कमल दीपोत्सव मनाने की योजना भी बनाई जा रही है। महिला कार्यकर्ताओं के लिए कमल मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - Live: पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर चला कानून का ‘डंडा’, भ्रष्टाचार मामले में 7 साल की सजा...


यहां बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के चुनावों में पार्टी की हार से सबक लेते हुए कहा गया है कि पार्टी हर उस बूथ का अध्ययन करेगी जहां, लोकसभा, विधासभा या नगर निगम का चुनाव नहीं जीती है। सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता से रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसमंे राष्ट्रवाद और पाकिस्तान के प्रति भारत के आक्रामक रवैया को शामिल किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के हर वादे को सिर्फ झूठ बताने की भी तैयारी की जा रही है। 

 

Todays Beets: