Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, देना होगा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र का प्रमाणपत्र 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, देना होगा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र का प्रमाणपत्र 

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। आवेदकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र से वाहन चलाने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा जिस पर मोटर वाहन प्रशिक्षण केन्द्र की पंजीकरण संख्या, पंजीकरण तारीख, प्रशिक्षण की अवधि शामिल होगी। डीएल का नवीनीकरण करवाने से पहले भी ड्राइविंग स्कूल में दो दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय के नए मसौदे में इसका प्रावधान किया गया है। 

मोटर ड्राइविंग स्कूल का प्रमाण पत्र

गौरतलब है कि परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 2017 के मसौदे पर सभी दलों से सुझाव मांगे थे। इस पर दो सुझाव सामने आए पहला डीएल बनवाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त मोटर ड्राइविंग स्कूल का प्रमाणपत्र जरूरी कर दिया जाए और दूसरा, मौजूदा डीएल को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाए। परिवहन विशेषज्ञ अनिल चिकारा ने बताया कि नए नियम लागू होने पर डीएल बनवाने वालों को मोटर ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण का ब्योरा देना होगा। यहां तक की लाईसेंस का नवीनीकरण करवाने से पहले भी ड्राइविंग स्कूल में दो दिन का प्रशिक्षण लेना होगा।

ये भी पढ़ें -अभी-अभी...शोपिंया में सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा मुठभेड़ जारी, कुलगाम में जेसीओ शहीद


सड़क सुरक्षा जरूरी

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब मंत्रालय ने सड़क पर चालकों की गलती से होने वाले हादसों के लिए फर्जी लाईसेंस धारकों को माना है। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित नियमों में डीएल की परिभाषा को भी बदल दिया गया है। इसके तहत उसी व्यक्ति को डीएल धारक होने के योग्य माना जायेगा जिन्होंने मोटर वाहन लाइसेंस सम्बन्धी फॉर्म 5 भर कर सक्षम प्राधिकारी से ड्राइविंग के प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनके पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नहीं है, लेकिन उन्हें वाहन चलाना आता है, उन लोगों को भी फॉर्म 5 भर कर सक्षम प्राधिकारी से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र लेना होगा। सरकार का ऐसा मानना है कि ज्यादातर सड़क हादसे चालकों की गलती की वजह से होते हैं।  

Todays Beets: