Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चिंदंबरम के बेटे कीर्ति ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- पार्टी को पारिवारिक संपत्ति बना दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चिंदंबरम के बेटे कीर्ति ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- पार्टी को पारिवारिक संपत्ति बना दिया

चेन्नई । भले ही कांग्रेस अपने इस खराब दौर में विरोधियों से लड़ रही हो लेकिन तब क्या हो जब पार्टी को भीतर से ही घात हो। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम के बेटे कार्ति ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस एक पारिवारिक संपत्ति करार दिया है। जेनरेशन-67 नामक संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश दलों में कुछ परिवारों का ही वर्चस्व है। ऐसे समय देश में एक ओर राजनीतिक दल के लिए गुंजाइश है क्योंकि ऐसी पार्टियों ने नई पीढ़ी के नेताओं के लिए अपने यहां कोई गुजाइश नहीं रखी है। 

ये भी पढ़ें -भोपाल-उज्जैन पैंसेजर ट्रेन में हुआ धमाका, 8 यात्री हुए घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

क्या प्रादेशिक क्या राष्ट्रीय सभी पार्टियां पारिवारिक संपत्ति

तमिलनाडु में द्रविड़ शासनकाल की 50वीं सालगिरह के अवसर पर जेनरेशन-67 द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। बता दें कि कीर्ति चिदंबरम इस संगठन के संस्थापक है। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कीर्ति बोले- देश की अधिकांश प्रादेशिक और राष्ट्रीय पार्टियां कुछ लोगों की पारिवारिक संपत्ति बनकर रह गई हैं। इन पार्टियों में आने वाले सालों में भी किसी प्रकार की सुधार की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। कोई युवा नेता इस परिदृश्य में अपने आप को कहीं टिकता हुआ नहीं देख रहा है। अगर उसे राजनीति में टिकना है तो उसे पार्टी के प्रमुखों और कुछ बड़े नेताओं की चापलूसी करनी पड़ेगी। 

ये भी पढ़ें -वाह रे अमेरिकाः अपने यहां हमले रोक नहीं सके, ट्रैवल एडवाइजरी में भारत को बता दिया खतरनाक देश


ये भी पढ़ें -पेट्रोल, डीजल, गैस के बाद अब थर्ड पार्टी बीमा में लगेगी आग, 50 परसेंट की हो सकती है वृद्धि

टेलेंट की कद्र ही नहीं

इस दौरान कीर्ति ने कहा कि देश में राजनीतिक पार्टियों को किसी टेलेंट की कद्र ही नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल ने कभी किसी बड़े टेलेंट को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का न्योता नहीं दिया है। उन्होंने कहा- क्या कभी किसी दल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने के लिए कहा है। आखिर क्यों किसी आईआईटी टॉपर को चुनाव लड़ाने के लिए कोई राजनीतिक दल आगे नहीं आता। उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस-भाजपा, डीएमके, एआईडीएमके समेत अन्य पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि ये पार्टियां कुछ परिवारों द्वारा ही चलाए जा रहे हैं। यहां किसी नए युवा राजनेता की कोई जरूरत नहीं है। 

ये भी पढ़ें -अब सस्ता इंटरनेट लाने की तैयारी, ट्राई की योजना में जगह-जगह वाई-फाई, सिर्फ 21 रुपए में 1 जीबी

Todays Beets: