Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी मीडिया की अपनी ही सरकार को हिदायत, भारत की तरक्की से परेशान न हो चीन, शांत रहे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीनी मीडिया की अपनी ही सरकार को हिदायत, भारत की तरक्की से परेशान न हो चीन, शांत रहे

बीजिंग । भारत में मोदी सरकार की कूटनीति का असर अब चीन में भी देखा जा रहा है। चीनी मीडिया ने अपनी ही सरकार को हिदायत देते हुए कहा है कि इस समय भारत के पास बहुत मात्रा में बाहरी निवेश आ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में भारत में कई तरह की विकास योजनाएं शुरू होंगी। इतना ही नहीं भारत में निर्माण क्षेत्र में विकास बढ़ेगा, जिससे चीन को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि चीन इससे परेशान हुए बिना अपने लिए आगे की रणनीति बनाए और उस पर काम करने के लिए लोग अभी से जुट जाएं। 

ये भी पढ़ें - अमेरिका में स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक के​ खिलाफ महिला सांसदों ने किया प्रदर्शन, कहा स्लीवले...

चीन के सरकारी अखबरा ग्लोबल टाइम्स में रविवार को प्रशासित एक रिपोर्ट में इन बातों का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत में भारी मात्रा में विदेशी निवेश आ रहा है, जिसके चलते भारत में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे पहले भारत के पास विकास के लिए इतनी पूंजी, इतनी तकनीक और इतनी बड़ी संख्या में कुशल कारीगर नहीं थे। ऐसे में भारत में औद्योगिक विकास के साथ आर्थिक विकास को भी साफ देखा जा सकेगा। ऐसी सूरत में चीन को जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमें भी इस तरह की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभानी होगी। 


ये भी पढ़ें - देश के प्रथम नागरिक पद के लिए मतदान आज, रामनाथ गोविंद और मीरा कुमार के बीच होगा मुकाबला

लेख में आगे लिखा गया है कि भारत में विकसित विनिर्माण क्षेत्र और कुशल श्रमिक भारत की पूंजी संबंधी समस्या को हल कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे सरकार के 'मेक इन इंडिया' की पहल का भी साथ दे रहे हैं। इसके साथ ही विदेशी निवेशक भारत की कुछ कमजोरियों को बताकर देश में अपनी विनिर्माण क्षमता के पैर पसार रहे हैं जिसमें कुछ चीनी कंपनिया भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं।

Todays Beets: