Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में धर्म के आधार पर बांटी गई क्लास, प्रिंसिपल सस्पेंड, जांच के आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में धर्म के आधार पर बांटी गई क्लास, प्रिंसिपल सस्पेंड, जांच के आदेश

नई दिल्ली। स्कूलों में बच्चों को धर्म और जाति के भेदभाव के बिना शिक्षा दी जाती है। आपने ऐसा सुना है कि कक्षा में बच्चों को उनके धर्म के अनुसार अलग बैठने की व्यवस्था की गई हो। दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक ही खबर सामने आई है। यहां प्रिंसिपल इंचार्ज ने संप्रदाय के नाम पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था कर दी। मामले का खुलासा होने पर आनन-फानन में नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उत्तरी निगम के मेयर का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।  वहीं दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने भी इस व्यवस्था को खत्म करने का आदेश देते हुए 2 दिनों के अंदर सभी कक्षाओं में छात्रों को बिना किसी भेदभाव के बैठाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। 

गौरतलब है कि वजीराबाद में एमसीडी के एक स्कूल में 5वीं तक की कक्षा में 17 सेक्शन हैं। इनमें से 8 सेक्शन में छात्रों को उनके धर्म के आधार पर अलग से बैठने की व्यवस्था कर दी गई। इसकी खबर मिलते ही नगर निगम फौरन हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उत्तरी नगर निगम के मेयर का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा को लग सकता है झटका, मानवेन्द्र सिंह थामेंगे ‘हाथ’!


यहां बता दें कि छात्रों को धर्म के आधार पर कक्षा में अलग स्थानों पर बैठाने के मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फौरन इस व्यवस्था को खत्म करते हुए 2 दिनों के अंदर सभी कक्षाओं में छात्रों को बिना किसी भेदभाव के बैठाने के आदेश दिए हैं। मेयर ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए निदेशक और इंस्पेक्टर भी स्कूल पहुंचकर मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की छानबीन में जुटे हैं।  

गौर करने वाली बात है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस प्रकरणा पर ट्वीट किया कि ‘‘भाजपा शासित एमसीडी में हिन्दू मुस्लिम बच्चों को अलग अलग कमरों में बिठाने की हरकत देश के संविधान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश है।  मैंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक को इस मामले की जांच के बाद शुक्रवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’’

 

Todays Beets: