Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेरी वालों को लेकर कांग्रेस और मनसे कार्यकर्ता आपस में भिड़े, इलाके में तनाव का माहौल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेरी वालों को लेकर कांग्रेस और मनसे कार्यकर्ता आपस में भिड़े, इलाके में तनाव का माहौल 

मुंबई। मुंबई में फेरीवालों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है। मामला बढ़कर मारपीट की स्थिति में तब्दील हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प उस समय शुरू हुई जब कांग्रेस के कार्यकर्ता दादर रेलवे स्टेशन के बाहर फेरी लगाने वालों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। 

पुलिस ने भांजी लाठियां

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले एलफिन्सटन स्टेशन के पास हए हादसे के बाद राज ठाकरे ने कहा था कि यहां से हाॅकरों को नहीं हटाया गया तो उनकी पार्टी उन्हें वहां से हटाएगी। इसके बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से उत्तर भारत के फेरीवालों की पिटाई के बाद उनका सामान भी फेंक दिया था। इस घटना के बाद ट्रोम्बे पुलिस ने 11 मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था हालांकि इसके बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं ने मुम्बई पुलिस को धमकी दे डाली थी कि 2 दिनों बाद दूसरे रेलवे स्टेशन के बाहर भी बैठे हॉकर्स को हटाएंगे, क्योंकि ये आदेश राज ठाकरे के हैं।


ये भी पढ़ें - क्या पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन बनने जा रहे हैं अमेरिकी रिजर्व बैंक के चेयरमैन?

बीएमसी को अल्टीमेटम

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह दादर रेलवे स्टेशन के बाहर फेरी लगाने वालों के समर्थन में उतरे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मनसे के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वहां तनाव का माहौल पैदा हो गया है। मनसे के कार्यकताओं ने फेरी वालों के सामानों को फेंकने के साथ दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी उनपर खूब लाठियां भांजी और दोनों दलों के कई लोगों को हिरासत में लिया है। यहां बता दें कि 5 अक्टूबर को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक संताप मोर्चा का आयोजन कर बीएमसी और रेलवे प्रशासन को 15 दिनों के अंदर फेरीवालों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था।

Todays Beets: