Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शादी करना चाहता है गैंगस्टर अबू सलेम, जमानत के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शादी करना चाहता है गैंगस्टर अबू सलेम, जमानत के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

मुंबई।

1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य दोषी अबू सलेम अब शादी करना चाहता है। इसके लिए उसने पैरोल या अस्थायी जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है। सलेम अपनी उम्र से 20 साल छोटी लड़की से शादी करना चाहता है। अपनी अर्जी में उसने कहा कि उसे ​रजिस्ट्रार के दफ्तर मे जाकर शादी की रस्म अदा करनी है। बता दें कि पिछले महीने ही सलेम को मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराया गया था।

जानकारी के अनुसार, सलेम ने अपनी अर्जी में दो हाईकोर्टों के आदेशों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है। सलेम की वकील फरहाना शाह ने बताया, हमने अदालत को बॉम्बे हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के मामलों का हवाला दिया है। इसमें  कहा गया है कि किसी व्यक्ति को शादी के लिए जमानत या पैरोल दी जा सकती है। सलेम ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे विवाह रजिस्ट्रार के कार्यालय में जाने की मंजूरी दी जाए।


बता दें कि एक महिला ने जून, 2015 में विशेष टाडा अदालत में अर्जी दाखिल कर गैंगस्टर सलेम से विवाह करने की अनुमति मांगी थी। सलेम भी अब उस महिला से शादी करना चाहता है। दरअसल, 2015 में स्थानीय टैबलॉयड में एक महिला की तस्वीर के साथ एक खबर छपी थी। इसमें दावा किया गया था कि सलेम जब सुनवाई के लिए पुलिस सुरक्षा में ट्रेन से लखनऊ जा रहा था, उसी दौरान उसने फोन पर तस्वीर वाली महिला से फोन पर निकाह कर लिया था। इस खबर के बाद  उस महिला ने टाडा कोर्ट में एक याचिका दायर की। इसमें उसने कहा था कि सलेम से उसके निकाह के बारे में खबर छपने के बाद उसके चरित्र को लेकर गलत तरह की बातें कही-सुनी जाने लगी। अब वह किसी और से शादी नहीं कर सकती इसलिए अब अबू सलेम शादी करना चाहती है।

सलेम का बिजनेस संभालती है यह महिला

इस महिला का नाम सैयद बहार कौसर बताया जा रहा है और वह 27 साल की है। सुनवाई के दौरान अक्सर टाडा कोर्ट में देखी जाती है। कहा जा रहा है कि कौसर मुंबई में सलेम के बिजनेस को संभालती है। दोनों की मुलाकत सुनवाई के दौरान हुई थी।

Todays Beets: