Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी के किसान को 19 टन आलू बेचने के बाद बचे सिर्फ 490 रुपये, पीएमओ को किया मनीऑर्डर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी के किसान को 19 टन आलू बेचने के बाद बचे सिर्फ 490 रुपये, पीएमओ को किया मनीऑर्डर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार नए साल में भले ही किसानों को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही हो लेकिन किसानों की बदहाली दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। उत्तरप्रदेश के बरेली निवासी प्रदीप कुमार को 19 टन आलू के बेचने के बाद सिर्फ 490 रुपये की बचत हुई। किसान ने इस रकम को प्रधानमंत्री कार्यालय को मनीआॅर्डर कर दिया है। किसान के अनुसार उसे 50 किलो के एक पैकेट पर महज 1 रुपये 33 पैसे की बचत हुई जबकि उसकी लागत 500 रुपये आई थी। यहां बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के किसान ने भी प्याज की फसल को बेचने के बाद मिली रकम को पीएमओ को मनीआॅर्डर कर भेजा था। 

गौरतलब है कि यूपी के बरेली शहर के किसान ने बताया कि उसने करीब 19 टन आलू महाराष्ट्र की मंडी में बेचा जिससे उसे करीब 94677 रुपये मिले थे। इस माल को भेजने में बतौर भाड़ा उनका 42,030 रुपये लग गया। इसके अलावा मंडी में आलू की अनलोडिंग के लिए उनको 993 रुपये खर्च करने पड़े।


ये भी  पढ़ें- लोकसभा LIVE - विपक्षी सांसदों ने संसद में उड़ाए कागज के हवाई जहाज , जमकर हंगामा जारी

यहां बता दें कि आलू की बिक्री कराने वाले दलाल ने कमीशन के 3790 रुपये रख लिए। आलू की किस्म अलग थी इस वजह से उनकी छटाई कराई गई ऐसे में किसान की जेब से 400 रुपये लग गए। आलू की बोरी को दोबारा पैक करने में सुतली प्रयोग की, जिसका बिल 45 रुपये आया। यह आलू चूंकि कोल्ड स्टोर में रखा था, इसका भंडारण खर्च लगभग 46 हजार रुपये आया। सारे बिलों के भुगतान के बाद किसान के हाथ 490 रुपये आए। आपको बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के एक किसान प्याज की बिक्री के बाद मिली रकम को पीएमओ को भेजा था इसके बाद पीएम मोदी ने कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बात करने के बाद किसानों के फायदे के बारे में योजना बनाने की बात कही थी। आपको बता दें कि बरेली के किसान ने अपनी बदहाली पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यू की मांग की लेकिन उसपर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

Todays Beets: