Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुरुग्राम की एयरहोस्टेस ने जयपुर एयरपोर्ट पर पायलट को जड़ दिया थप्पड़

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुरुग्राम की एयरहोस्टेस ने जयपुर एयरपोर्ट पर पायलट को जड़ दिया थप्पड़

जयपुर । गुरुग्राम की रहने वाली एक एयरहोस्टेस की जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक पायलट से हाथापाई हो गई। इस दौरान गुस्साई एयरहोस्टेस ने पायलट को जोरदार थप्पड़ तक जड़ दिया। इतना ही नहीं इसके बाद इस एयरपोर्ट ने पायलट का मोबाइल भी तोड़ दिया। हवाई अड्डे के बाहर सड़क पर हुए इस हंगामे को देखकर आसपास भीड़ लग गई। इस बीच एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने इन दोनों की लड़ाई छुड़वाने की कोशिश भी की लेकिन उस दौरान कोई फायदा नहीं हुआ। यह सारा विवाद वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हालांकि अभी तक इस हाथापाई के कारणों का पता नहीं चल सका है। एयरहोस्टेस की पहचान अर्पिता के रूप में हुई है, जबकि पायलट का नाम आदित्य है। 

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के बाहर एयरहोस्टेस अर्पिता और आदित्य के बीच जोर-जोर से बहस होने लगी। दोनों के बीच बहस एकाएक हिंसक हो गई और दोनों एक दूसरे से भीड़ तक गए। इन्हें शांत कराने के लिए पहल वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनकी लड़ाई में बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन वे शांत नहीं हुए। इस दौरान अर्पिता ने आदित्य के एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया। 


हंगामा ज्यादा होने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने दोनों को हिरासत में लेकर घटना की जानकारी सांगानेर पुलिस स्टेशन को दी। सांगानेर पुलिस थाने के एसएचओ शिव रत्न गोदरा के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने शुरुआत में निजी मामला होने के चलते ज्यादा दखल नहीं दी, लेकिन बाद में उनका हंगामा देखकर लोग वहां जुटने लगे थे। इन दोनों को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया है। 

Todays Beets: