Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना हुआ महंगा , 1 दिसंबर से देसी-विदेशी फ्लाइट के लिए चुकाने होगी ज्यादा रकम , जानें क्यों 

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना हुआ महंगा , 1 दिसंबर से देसी-विदेशी फ्लाइट के लिए चुकाने होगी ज्यादा रकम , जानें क्यों 

नई दिल्ली । अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं या देसी -विदेशी फ्लाइट के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाते हैं , तो यह खबर आपके लिए ही है। ऐसे उपभोक्ता जान ले कि 1 दिसंबर से यात्रियों को यूजर डेवलेपमेंट फीस की जगह अब पैसेंजर सर्विस चार्ज देने होंगे। दिल्ली एयरपोर्ट की संचालन संस्था DIAL ने पिछले दिनों चार्ज बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इस नई व्यवस्था के बाद अब लोगों को फ्लाइट टिकट पर पहले की तुलना में 5 से 7 फीसदी महंगा टिकट मिलने की आशंका है। हालांकि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किराये में वृद्धि का भारी विरोध किया है।

जानें किस किस मद में बढ़ा पैसा

असल में DIAL की मांग स्वीकृत होने से पहले हवाई यात्रियों से घरेलू उड़ाने के लिए जहां 10 रुपये और विदेशी फ्लाइट के लिए 45 रुपये का शुल्क लिया जाता था, वहीं अब इन दोनों उपभोक्ताओं को नई व्यवस्था के अंतर्गत 77 रुपये देने होंगे। इसी क्रम में अगर यात्री अपनी फ्लाइट टिकट की रकम विदेशी मुद्रा से चुकाता है तो उसे यह शुल्क 1.93 डॉलर यानी 137 रुपये के करीब चुकाना पड़ेगा। पैसेंजर चार्ज के बाद अब बात करते हैं फ्यूल चार्ज की। अब यात्रियों से पैसेंजर चार्ज के साथ ही 500 रुपये बतौर किलोलीटर के हिसाब से फ्यूल चार्ज भी लगाया जाएगा। इसी क्रम में एयरक्राफ्ट लैंडिंग चार्ज में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।


जानें किन फ्लाइट पर लागू होंगे ये चार्ज

बता दें कि दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और रात 11 से 12 बजे तक लैंडिंग होने वाली फ्लाइट पर ये बढ़ हुए चार्ज लागू होंगे। 1 दिसंबर से उपरोक्त बढ़े हुए शुल्क यात्रियों से लेना शुरू कर दिया गया है।   

Todays Beets: