Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विधवाओं और दिव्यांगों से शादी करने पर सरकार देगी 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 

अंग्वाल संवाददाता
विधवाओं और दिव्यांगों से शादी करने पर सरकार देगी 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 

भोपाल। मध्यप्रदेश में विध्वा और दिव्यांग महिला व पुरुष से शादी करने पर सरकार की तरफ से दंपति को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए पांच सौ रुपये प्रतिमाह देने की योजना को भी जल्द लाने और लागू करने की बात की जा रही है। सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने इन तीन बड़ी योजनाओं को लागू करने की सहमति दी है। सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने तीनों योजनाओं के प्रस्ताव विभागीय मंत्री को भेजे थे। बैठक में शाह ने बताया कि विधवाएं  अमूमन समाज में उपेक्षा की शिकार हो जाती हैं।

यह भी पढ़े- हिंदी दिवस स्पेशल: कारोबार, पर्यटन सहित अब बाजार की मांग बन चुकी है हिंदी, बढ़ गया है विश्व म...

यदि कोई अविवाहित व्यक्ति किसी विधवा से विवाह करता है तो उस दंपति को प्रोत्साहन के रूप में दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। गोपाल भार्गव ने इस इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि ये कदम समाज की सोच में बदलाव लाएगा। इसी तरह दिव्यांग से सामान्य व्यक्ति या महिला शादी करती है तो उन्हें भी दो लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने इस बात भी जोर दिया कि इस योजना का लाभ केवल वास्तविक दिव्यांगो को ही मिलेगा।


यह भी पढ़े-  इस दिव्यांग बच्चे का वीडियो देख आप हो जाएंगे भावुक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर बताया प्र...

इसके लिए मेडिकेल बोर्ड का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य होगा। साथ ही भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। विभाग ने प्रस्ताव दिया कि ऐसे नाबालिग बच्चे जो पूरी तरह अपने परिजनों पर निर्भर हैं, उनके भरण-पोषण का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। 

Todays Beets: