Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीमा पर 158 भारतीय सैनिकों को मारने की झूठी खबर फैला रहा है चीन, भारत ने कहा कोरी अफवाह है ये खबर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीमा पर 158 भारतीय सैनिकों को मारने की झूठी खबर फैला रहा है चीन, भारत ने कहा कोरी अफवाह है ये खबर

बीजिंग।

सिक्किम में डोका—ला को लेकर भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से चल रहे गतिरोध के बीच चीन हर तरह से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। चीन भारत को लगातार क्षेत्र से अपने सैनिक वापस बुलाने की चेतावनी दे रहा है, लेकिन जब उसका जोर नहीं चला, तो वह अब मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ माहौल बना रहा है। सोमवार को चीनी मीडिया में सीमा पर चीन के हमले में 158 भारतीय सैनिकों के मरने की खबरें दिखाई गईं। इन खबरों को लेकर भारत ने कहा कि यह कोरी अफवाह है और भारत का किसी तरह का कोई नुकसान सीमा पर नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें— चीन ने दिखाई अपनी ताकत, तिब्बत के पठार पर किया युद्धाभ्यास

चीनी मीडिया के अनुसार, चीन ने सिक्किम सीमा पर रॉकेट से हमला किया और 158 भारतीय सैनिकों को मार गिराया। ये खबरें चीन की सेना के तिब्बत में नए अभ्यास किए जाने के एक दिन बाद आईं।  इन खबरों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ऐसी रिपोर्टें पूरी तरह से निराधार, दुर्भावनापूर्ण और शरारती हैं। इन खबरों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें— हिंद महासागर में आज से भारत—अमेरिका—जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास, चीनी मीडिया ने बताया खतरा

बता दें कि चीन सेंट्रल टेलीविजन(सीसीटीवी) पर एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें चीनी सैनिकों को रॉकेट लॉन्‍चर, मशीनगनों और मोर्टारों का इस्‍तेमाल करते हुए दिखाया जा रहा है। ये सभी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान टीवी चैनल दुनिया न्यूज पर भी दिखाया गया था।


ये भी पढ़ें— चीनी मीडिया ने भारत को दी धमकी, डोकलाम से हटाए सेना वरना कश्मीर में घुस सकती है तीसरे देश की सेना

एक महीने से जारी है गतिरोध

सिक्किम-भूटान सीमा पर डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाएं पिछले एक महीने से महज 120 मीटर की दूरी पर खड़ी हैं। लेकिन भारत का मंसूबा साफ है कि वह ना तो चीन के दबाव में आएगा और ना ही अपनी सेना को वहां से हटाएगा। लेकिन भारत किसी भी तरह से अपनी तरफ से आक्रामकता भी नहीं दिखाएगा और ना ही चीन के आक्रामक उकसावे में आएगा।

 

 

Todays Beets: