Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेट एयरवेज दे रहा है यात्रियों को ‘मानसून आॅफर’ के तहत हवाई यात्रा करने का मौका 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेट एयरवेज दे रहा है यात्रियों को ‘मानसून आॅफर’ के तहत हवाई यात्रा करने का मौका 

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने मानसून आॅफर के तहत चुनिंदा रूटों पर सस्ती हवाई यात्रा का आॅफर दे रहा है। इस पेशकश के अंर्तगत हवाई सफर का न्यूनतम किराया 1,079 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने इस सेल का नाम मानसून गेट-अवे रखा है। जेट एयरवेज का यह आॅफर सीमित समय के लिए है। इस टिकट में सभी तरह के टैक्स भी शामिल हैं। 

चुनिंदा रूटों पर मिलेगी सुविधा

गौरतलब है कि इस स्कीम में इकोनॉमी श्रेणी की एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराये में सभी टैक्स व शुल्क शामिल होंगे। यह योजना चुनिंदा रूटों पर ही लागू होगी। कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहकों को मानसून सीजन में अपनी यात्रा की योजना बनाने की सुविधा मिलेगी।

26 मई तक बुक कर सकते हैं टिकट


इस स्कीम के तहत टिकट बुधवार से बुक कराए जा सकेंगे। टिकटों की यह सेल सिर्फ तीन दिन तक रहेगी। इस समय लिए गए टिकटों पर यात्री 15 जून से 20 सितंबर तक यात्रा कर सकेंगे। कंपनी का यह आॅफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। साथ ही यह वन-वे और रिटर्न जर्नी डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए वैध है।

किन रूट्स पर कितने का मिलेगा टिकट

इस ऑफर के तहत चेन्नई से कोयंबटूर तक के रूट के लिए 1079 रुपये, अहमदाबाद से मुंबई के लिए 1288 रुपये, दिल्ली से जयपुर 1179 रुपये, मुंबई से गोवा के लिए 1574 रुपये, बड़ौदा से मुंबई तक के लिए 1588 रुपये, मुंबई से हैदराबाद के लिए 1944 रुपये और मुंबई से उदयपुर के लिए 2178 रुपये की (सभी कर समेत) टिकट उपलब्ध है। 

 

Todays Beets: