Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंचकुला में डेरा सर्मथकों की हिंसा पर इस लेड़ी IAS पुलिस के आदेश से पाया गया था काबू 

अंग्वाल संवाददाता
पंचकुला में डेरा सर्मथकों की हिंसा पर इस लेड़ी IAS पुलिस के आदेश से पाया गया था काबू 

नई दिल्ली। साध्वी से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार राम रहीम पर फैसला आते ही करीब डेढ लाख डेरा समर्थक पंचकूला में हिंसा पर उतारू हो गए थे। तैनात पुलिसकर्मी स्थानीय घटना पर काबू न पाने पर वहां से पीठ दिखाकर भाग खड़े हुए थे। परन्तु वहीं मौजूद एक महिला आईएएस अधिकारी ने पंचकूला को जलने और तबाह होने से बचा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये महिला आईएएस हैं गौरी पराशर जोशी , जो पंचकूला में उपायुक्त हैं। पंचकूला में जब हिंसा शुरू हुई तो पुलिस ने समर्थकों का गुस्सा देख पीछे हटना शुरू कर दिया था। ऐसे में गौरी पराशर जोशी ने मोर्चा संभाला और खुद आगे आई। इस महिला अधिकारी ने आंदोलनकारियों को शांत करने की कोशिश की। 

यह भी पढ़े- बलात्कारी राम रहीम को 10 साल की जेल, सजा सुनकर जज के सामने जोर-जोर से रोया बाबा

 इस दौरान 11 महीने के एक बच्चे को मां गौरी चोटिल हो गई थी, उनके पकड़े थी फट गए थे। पुलिस ने इस महिला अधिकारी को एक पीएसओ के भरोसे अकेले छोड़ दिया था। लेकिन इस स्थिति के बावजूद गौरी अपने ऑफिस गई और स्थिति को संभालने के लिए सेना के अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद सेना ने कार्रवाई की और स्थिति में सुधार आया। 


यह भी पढ़े- भारत को युद्ध की धमकियां देने वाला चीन डोकलाम से हटाएगा अपनी सेनाएं, भारत की बड़ी कूटनीति जीत

बता दें कि अगर समय रहते सेना को न बुलाया गया होता तो आंदोलनकारी हिंसक भीड़ पंचकुला के रिहायशी इलाकों में घुस जाते। ऐसी स्थिति में वह आवासीय क्षेत्र में भी हिंसा कर सकते थे और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। इस पूरे मामले में स्थानीय निवासियों का कहना है कि डेरा समर्थक जब हिंसा पर ऊतर आए तो सबसे पहले स्थानीय पुलिस वहां से भाग गई।

बहरहाल, गौरी पराशर जोशी इस पूरे मामले में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद सुबह 3 बजे घर पहुंची। इससे पहले उन्होंने शहर के हर इलाके में जाकर खुद को आश्वस्त किया कि हिंसा पक पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है। 

Todays Beets: