Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद ने की पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने की मांग, आवारा कुत्तों ने उड़ाई नींद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद ने की पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने की मांग, आवारा कुत्तों ने उड़ाई नींद

रांची। चारा घोटाले में जेल की सजा भुगत रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की परेशानी दोगुनी हो गई है। गुरुवार को रांची की विशेष कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है लेकिन वहां रात को लगातार कुत्तों के भौंकने की वजह से सो नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खुद को  अस्पताल में नए बने पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने की मांग की है। वहीं उनके करीबी नेता भोला यादव ने भी कहा कि लालू प्रसाद अस्पताल के शौचालय की बदबू से भी काफी परेशान हैं।

गौरतलब है कि रिम्स में लालू प्रसाद को विशेष कमरे में रखा गया है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो। बताया जा रहा है कि लालू के लिए तैयार किया विशेष कमरा पोस्टमार्टम हाउस के करीब है जहां अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। दिन के वक्त तो अस्पताल में भीड़ होने की वजह से पता नहीं चलता है लेकिन रात के समय शांत माहौल होने की वजह से कुत्तों के भौंकने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां गौर करने वाली बात है कि अपने सरेंडर वाले दिन भी लालू प्रसाद ने कहा था कि ‘रिम्स में रात को कुत्ते ऐसे घूमते हैं जैसे कोई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर रहें हों’।


ये भी पढ़ें - रोहिंग्या को लेकर रिपोर्टिंग करने वाले 2 पत्रकारों को 7 साल की जेल, संयुक्त राष्ट्र ने की छोड...

यहां बता दें कि लालू प्रसाद को रिम्स के कार्डियोलाॅजी विभाग में भर्ती हैं और वहां पूरा परिसर खुला हुआ है। नींद पूरी नहीं होने की वजह से परेशान लालू प्रसाद ने खुद को पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने की मांग की है। उनका कहना है कि नए वार्ड में खुली जगह होने की वजह से वहां टहल भी सकते हैं। हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने तो कहा कि अस्पताल के शौचालय की बदबू से भी वे काफी परेशान हैं।  

Todays Beets: