Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नन्ही इशू ने पीएम मोदी को लिखा भावुक ओपन लेटर, कोमा में गए पिता के इलाज के लिए मांगी मदद

अंग्वाल संवाददाता
नन्ही इशू ने पीएम मोदी को लिखा भावुक ओपन लेटर, कोमा में गए पिता के इलाज के लिए मांगी मदद

नई दिल्ली । अब इसे सोशल मीडिया की ताकत कहें या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति  लोगों की आस्था की जो लोग उनसे अपनी बात कहने में अक्षम हैं, वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात उनतक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कई बार ये कोशिशें कामयाब भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक कोशिश की है, 7 वर्ष की नन्ही बच्ची इशू कुमारी ने। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ओपन लैटर लिखा है, जिसमें इस नन्ही बच्चे ने अपने पिता की सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए उनके कौमा में होने की बात कही है। उसने गरीब की बात लिखते हुए पिता का सही से इलाज नहीं हो पाने की बात लिखी है। ऐसे में यह नन्ही इशू चाहती है कि पीएम मोदी उनकी मदद करे और कौमा में जा चुके उसके पिता के इलाज में मदद करें। 

बता दें कि सहारनपुर के अलीपुरा गांव की रहने वाली इस छोटी बच्ची का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसकी दो फोटो सामने आई हैं, जिसमें से एक में वह हाथ में दो कागज पकड़े हुए है और पीछे उसके कौमा में गए पिता भी बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरा फोटो उसका पीएम मोदी के नाम लिखा ओपन लेटर है। इस लेटर में ईशू ने लिखा है -

सेवा से, 

श्रीमान प्रधानमंत्री जी

भारत सरकार

श्री मोदी जी, मेरे पापा पिछले एक साल से कोमा में है। सड़क दुर्घटना में उनके सिर में चोट लग गई थी। घर में पैसे नहीं होने के कारण उनका सही से इलाज नहीं कर पा रहे हैं। मैं अपने बीमार पापा , मम्मी और एक साल के छोटे भाई के साथ कच्चे मकान में रहती हूं। आपसे प्रार्थना है कि मेरे पापा का इलाज सरकारी संस्थान में करवाएं। 

इशू कुमारी, पुत्री अरुण कुमार


गांव अलीपुरा

डाकखाना -रन्धेडी

थाना गगोहं

जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

इस भावुक चिट्ठी के बाद लोग इस बच्ची के गांव के बारे में और इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इसे मदद करने के लिए भी कहा है लेकिन अभी इस परिवार से संपर्क करने का कोई सूत्र नहीं मिल रहा है। बहरहाल, लोग इस बच्ची की प्रार्थना को देखकर काफी भावुक हैं। सोशल मीडिया में कई लोगों ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि वो इस बच्ची की गुहार को सुनें और बच्ची के परिवार की मदद कर अपनी सरकार को गरीबों की सरकार बताने की बात साबित करें।

Todays Beets: