Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नौकरी छोड़ने के फैसले ने बनाया ‘करोड़पति’, केरल के मैथ्यू ने जीती 7 मिलियन दिरहम की लाॅटरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नौकरी छोड़ने के फैसले ने बनाया ‘करोड़पति’, केरल के मैथ्यू ने जीती 7 मिलियन दिरहम की लाॅटरी

नई दिल्ली। ‘ऊपर वाला जब देता है देता छप्पड़ फाड़ के’ यह कहावत तो हम सबने सुनी है लेकिन ये पूरी तरह से फिट बैठती है केरल के रहने वाले मैथ्यू पर। यूएई से नौकरी छोड़कर भारत आने के फैसले ने 30 साल के मैथ्यू को करोड़पति बना दिया। सऊदी अरब की प्रमुख अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार केरल के रहने वाले मैथ्यू ने यूएई से वापस लौटते हुए अबूधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को लाॅटरी टिकट खरीदी थी। एयरपोर्ट पर ही निकाले गए ड्राॅ में उसके नाम की घोषणा की गई। मैथ्यू ने करीब जरिए 7 मिलियन दिरहम यानी की भारतीय रकम के मुताबिक 13 करोड़ 10 लाख 45 हजार 144 रुपये जीते हैं। खबर मिलने के बाद मैथ्यू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

गौरतलब है कि 30 साल के तोजो मैथ्यू अबूधाबी में सिविल सुपरवाइजर थे लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। मंथली बिग टिकट रफेल ड्रा में उन्होंने यह रकम जीती है। खलीज टाइम्स के अनुसार ड्रा एयरपोर्ट पर हुआ था। इतनी भारी रकम जीतने के बाद मैथ्यू ने कहा कि उनका सपना है कि केरल में उनका अपना घर हो और इन पैसों से वे जल्द ही एक घर खरीदेंगे और अपने दूसरे सपनों को पूरा करेंगे। 

ये भी पढ़ें - कुमारस्वामी ने बजट में चुनावी वादा किया पूरा, किसानों को नहीं लौटानी होगी कर्ज की रकम 


यहां बता दें कि केरल के मैथ्यू के अलावा 9 और लोगों ने भी 1 लाख दिरहम जीते हैं इनमें से 5 भारतीय नागरिक हैं, 1 पाकिस्तान और 1 कुवैत का नागरिक है।

 

Todays Beets: