Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निर्भया की मां ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ,कहा- उनकी मदद से ही बेटा पायलट बना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निर्भया की मां ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ,कहा- उनकी मदद से ही बेटा पायलट बना

नई दिल्ली। दिल्ली में साल 2012 में हुए बहुचर्चित निर्भया हत्याकांड के बाद पूरी तरह से टूट चुके परिवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि आज उनका बेटा राहुल गांधी की वजह से ही पायलट बन पाया है। एक अखबार से बात करते हुए आशा देवी ने बताया कि हादसे के बाद परिवार मुसीबतों से घिर गया था, उस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न सिर्फ उनके बेटे की पढ़ाई को स्पाॅन्सर किया बल्कि फोन कर उसके बारे में जानकारी भी लेते रहे।

राहुल की मदद से पायलट बना बेटा

बता दें कि राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेटे को लगातार लक्ष्य का पीछा करने की करने की सलाह दी। निर्भया कांड के बाद जब राहुल को पता चला कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है तो राहुल ने उसे पायलट की ट्रेनिंग करने की सलाह दी। गौरतलब है कि जिस समय निर्भया के साथ दर्दनाक हादसा हुआ था उस वक्त उसका भाई 12वीं में पढ़ता था। 2013 में सीबीएसई की परीक्षा देने के बाद उसने रायबरेली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में एडमिशन ले लिया और रायबरेली में ही रहने लगा। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद अब वह अपनी 18 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर चुका है। निर्भया की मां ने बताया कि अब उसकी पढ़ाई खत्म हो गई है और गुरुग्राम में ट्रेनिंग चल रही है और वह जल्द ही प्लेन उड़ाएगा।  


ये भी पढ़ें - अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबल के वाहन पर किया हमला, 5 जवान घायल

आरोपियों को फांसी की सजा

आपको बता दें कि निर्भया केस के सभी आरोपियों पर रेप और हत्या का आरोप लगा है जिसमें से एक आरोपी की मौत कस्टडी में हो चुकी है जबकि शेष 4 आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी। एक नाबालिग आरोपी को तीन साल के लिए सुधार प्रक्रिया में भेजा गया था।

Todays Beets: