Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार की नई तैयारियां, अब बिना आधार कार्ड नहीं बन सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस 

अंग्वाल संवाददाता
सरकार की नई तैयारियां, अब बिना आधार कार्ड नहीं बन सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस 

नई दिल्ली। एक ही नाम से कई ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों पर शिंकजा कसने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मोबाइल और पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने करने के आदेश के बाद सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी इससे जोड़ने की तैयारी कर रही है। सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि वह ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-  सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हिंदू परिवार की संपत्ति पर होगा सभी का बराबर हिस्सा 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में परविहन मंत्री नितिन गड़करी से भी बातचीत हो चुकी है। इस कदम की सहायता से नकली लाइसेंस की संख्या पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधार डिजिटल आइडेंटिटी है। इससे पहले मई में भी रविशंकर ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ने की बात कही थी।  इस कदम का उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों पर लगाम कसना है। 


यह भी पढ़े-  स्कूल भवन का तीन साल से इंतजार, सड़क पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है। अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको आईटीआर फाइल करने में दिक्कत आ सकती है। अगले साल फरवरी से पहले अगर आपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपका मोबाइल नंबर बंद भी हो सकता है।

Todays Beets: