Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सस्ते राशन की दुकान से भी निकाल सकेंगे पैसे, सरकार जल्द शुरू करेगी योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सस्ते राशन की दुकान से भी निकाल सकेंगे पैसे, सरकार जल्द शुरू करेगी योजना

शिमला। हिमाचल के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यहां लोग अब अपने सस्ते राशन की दुकान और खाद्य सामानों की बिक्री करने वाले दुकानों की पीओएस मशीन से एटीएम कार्ड स्वाइप कर नकदी भी निकाल सकेंगे। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हर जगह एटीएम की सुविधा नहीं मिल पाती है और लोगों को पैसे निकालने के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है। हिमाचल सरकार के अतिरिक्त वित्त सचिव ने बैंकर्स समिति की बैठक में सभी सस्ते राशन की दुकानों और खाद्य सामानों की बिक्री करने वाले दुकानों को यह निर्देश जारी किए हैं। 

गौरतलब है कि मैदानी इलाकों की तरह पहाड़ों में हर जगह एटीएम की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में राज्य सरकार के वित्त विभाग के द्वारा लिया गया फैसला पहाड़ों में रहने वाले लोगों को काफी राहत पहुंचा सकती है। सरकार के अतिरिक्त वित्त सचिव अनिल खाकी ने सभी पीडीएस दुकानदारों को इस बात के निर्देश दिए  हैं। इस आदेश के बाद अब कोई भी व्यक्ति पास की दुकान में जाकर अपने एटीएम कार्ड के जरिए नकदी हासिल कर सकता है। 


ये भी पढ़ें - पत्नी से तलाक लेने का अजीबो-गरीब मामला, दाढ़ी और मर्दों जैसी आवाज बनी वजह

यहां बता दें कि इस तरह की सुविधा शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद बैंकिंग सेवाओं को दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाने की भी है। फिलहाल पीओएस मशीनों का इस्तेमाल सस्ते राशन की दुकानों पर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी। बैंकों की ओर से तैनात बैंक मित्र (एजेंट) के पास जाकर भी उपभोक्ता पैसे का लेन-देन कर सकते हैं। पैसों के लेन-देन में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पैसे जमा करने या निकालने की बाकायदा रसीद भी दी जाएगी। आपके मोबाइल पर इसकी सूचना भी आएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची ने प्रदेश की सभी 3243 पंचायतों में बैंक मित्रों के नेटवर्क  के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बैंक शाखा खोलना संभव नहीं है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा बैंक मित्र बनाकर बैंकिंग सेवाओं को विस्तार दिया जाएगा। 

Todays Beets: