Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए लाइनों में नहीं होना पड़ेगा खड़ा, पेटीएम के जरिए करें मिनटों में भुगतान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए लाइनों में नहीं होना पड़ेगा खड़ा, पेटीएम के जरिए करें मिनटों में भुगतान 

नई दिल्ली। अब आपको अपने एलआईसी का प्रीमियम जमा करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम ने एलआईसी के साथ एक समझौता किया है। इसके बाद अब आप मिनटों में अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, पेटीएम के जरिए उपभोक्ता 50 से ज्यादा बीमा कंपनियों के प्रीमियम जमा कर सकते हैं। पेटीएम की स्वामित्व वाली कंपनी वन 97 ने बुधवार को यह जानकारी दी है। 

गौरतलब है कि सरकार की ओर से लगातार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कई डिजी एप को भी लाॅन्च किया है। पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वासीरेड्डी ने कहा, ‘‘हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर ऑफलाइन मोड से ही किया जाता है, यानी नगदी में। हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिए लोगों को बिना किसी दिक्कत के आसान भुगतान का अनुभव मिले। इसके लिए हमने एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिस से लाखों बीमा प्रीमियम चुकाने वालों को पेटीएम एप की मदद से बीमा पॉलिसी प्रीमियम के आसान ऑनलाइन भुगतान और तेज नवीनीकरण का मौका मिलेगा।’’


ये भी पढ़ें - अपनी मांगों को लेकर ‘अन्नदाता’ एक बार फिर उतरे सड़कों पर, 20 हजार किसानों का रैला ठाणे से मुंबई रवाना

यहां बता दें कि भारत बीमा क्षेत्र संख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा है और भारत में ही करीब 36 करोड़ पाॅलिसी धारक हैं।  

Todays Beets: