Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे की आॅनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा में होगा बदलाव, यात्री अपनी पसंदीदा सीट पर कर सकेंगे यात्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे की आॅनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा में होगा बदलाव, यात्री अपनी पसंदीदा सीट पर कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा देने वाली है। जी हां, अब आप जल्दी ही हवाई जहाज की तरह आईआरसीटीसी से भी मनपसंद सीट बुक करा सकेंगे। रेल मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद आईआरसीटीसी इसे नए लुक में पेश करने की तैयारी में जुट गया है। टिकट बुकिंग सिस्टम के नेक्स्ट जनरेशन सॉफ्टवेयर में कई ऐसे फीचर होंगे जिससे रेल यात्रियों का सफर काफी आसान हो सकेगा। खास बात यह है कि टिकट बुकिंग के दौरान आप अपनी मनपसंद सीट का चयन भी कर सकेंगे।

क्रिस तैयार कर रहा ब्लू प्रिंट

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के एक आला अफसर के मुताबिक रेल मंत्रालय ने क्रिस को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं। नेक्स्ट जनरेशन का सॉफ्टवेयर कैसा हो इसके बारे में लगातार हर हफ्ते मीटिंग की जा रही है। क्रिस इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। ब्लूप्रिंट तैयार होते ही इसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने पेश किया जाएगा। इसके बाद उनकी मंजूरी मिलने के बाद इसे एक्टिवेट कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस नए साॅफ्टवेयर को पूरी तरह से तैयार करने में अभी एक साल का वक्त लग जाएगा। यानी कि आप साल 2018 से ट्रेन में अपनी पसंदीदा सीट पर यात्रा कर सकेंगे।

बाद में सीट नंबर होगा एसएमएस


रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली इस सेवा से ग्राहकों के साथ रेलवे को भी फायदा होगा। अस सिस्टम से यात्रियों को पहले से उनका कोच नंबर या टिकट नंबर नहीं बताया जाएगा। रेलवे यात्रियों को सिर्फ कंफर्म टिकट होने की जानकारी देगा। बाद में चार्ट तैयार होने पर उन्हें कोच और सीट नंबर एसएमएस कर दिया जाएगा। इससे रेलवे को सीटों के भरने की सही जानकारी मिल पाएगी और वो अलग से कोच लगाने या कम करने की संख्या को निर्धारित कर सकेगा। 

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

इस नई सुविधा से सभी रूटों पर मांग के अनुसार डिब्बे लगाए जा सकेंगे। इससे रेलवे की कमाई तो बढ़नी निश्चित है। नेक्स्ट जनरेशन टिकट बुकिंग सिस्टम में तमाम दूसरी सेवाओं को भी शामिल किए जाने की संभावना है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक बुकिंग सिस्टम में कैब, ई-कैटरिंग, व्हीलचेयर, कुली और वेटिंग रूम की बुकिंग का भी प्रावधान किया जाएगा। यानी एक जगह पर ही रेल यात्री को तमाम सुविधाएं बुक करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इंटरनेट पर हैकिंग के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए नए सॉफ्टवेयर में तमाम सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए जाएंगे। क्यों है न कमाल का आईडिया।  

Todays Beets: