Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ई-काॅमर्स कंपनियां नहीं दे सकेंगी कैशबैक और छूट का आॅफर, सरकार ने लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ई-काॅमर्स कंपनियां नहीं दे सकेंगी कैशबैक और छूट का आॅफर, सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसी आॅनलाइन कंपनियों पर किसी भी उत्पाद की एक्सक्लूसिव बिक्री करने पर रोक लगा दी गई है। सरकार की ओर से आॅनलाइन कंपनियों पर रोक लगाने से खुदरा व्यापारियों को काफी फायदा होगा। बता दें कि अभी तक कोई कानून न होने की वजह से बड़ी कंपनियां उत्पादों का सेल लगाकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। बड़ी कंपनियों को थोक में सामान मंगाने पर कीमत काफी पड़ती है ऐसे में वे बहुत कम मार्जिन पर सामानों की बिक्री करती थीं। ऐसे में छोटे कारोबारियों का कारोबार बिल्कुल ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। 

गौरतलब है कि बड़ी कंपनियां बाजार में अच्छी कंपनियों के उत्पादों खासकर इलेक्ट्रिाॅनिक सामानों का सेल लगाने की वजह से खुदरा व्यापारियों के पास बहुत ही कम ग्राहक जाते हैं। ऐसे में खुदरा व्यापारियों का कारोबार लगभग ठप होने की स्थिति आ गई थी। खुदरा व्यापारियों की ओर से इससे बचने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी। इसके बाद सरकार ने अब कानून बनाया है।


ये भी पढ़ें - यूपी में मंत्रियों के निजी सचिव मांगते हैं डील में कमीशन, स्टिंग सामने आने के बाद जांच के आदेश

यहां बता दें कि देश में इंटरनेट सेवा के विस्तार होने के साथ ही आॅनलाइन बाजार भी काफी तेजी से बढ़ा है। 2013 में भारत में 2.3 बिलियन डाॅलर का ऑनलाइन बिजनेस हुआ था। आने वाले समय में चीजों की बिक्री ऑनलाइन ज्यादा बढ़ने की संभावना को देखते हुए सही समय पर ऑनलाइन बाजार से जुड़े नियम कानून को सभी लोगों के हित में बनाए जाने की मांग की जा रही थी।  आपको बता दें कि देश में खुदरा बाजार का दायरा काफी बड़ा है। ऐसे मंे सरकार ने कानून लाकर इस वर्ग को रिझाने की कोशिश की है।  

Todays Beets: