Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 1 अप्रैल से टिकट कंफर्म न होने पर राजधानी और शताब्दी में यात्रा करने का मिलेगा मौका 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 1 अप्रैल से टिकट कंफर्म न होने पर राजधानी और शताब्दी में यात्रा करने का मिलेगा मौका 

नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपने अपना टिकट बुक करा लिया है और वो प्रतीक्षा सूची में है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है। टिकट के कंफर्म नहीं होता है तो 1 अप्रैल से ऐसे लोगों को राजधानी या शताब्दी में यात्रा करने का मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि टिकट बुक कराते समय ‘विकल्प’ चुना हो।

नहीं देना होगा अतिरिक्त पैसा

आपको बात दें कि भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से नई योजना शुरू कर रहा है। इस योजना के तहत अगर आपने कहीं जाने के लिए अपना टिकट बुक कराया है और अगर वह यात्रा के दिन तक कंफर्म नहीं होता है तो आपको वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक कराते समय ‘विकल्प’ का चयन करना होता है। इस योजना के मुताबिक यात्रियों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा, ना ही किराए में अंतर के लिए कोई रिफंड (रकम वापसी) दिया जाएगा। 

खाली सीटों को भरा जाएगा।


‘विकल्प’ नाम की इस योजना के तहत सभी मुख्य मार्गों पर राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या सुविधा जैसी अन्य विशेष सेवा वाली ट्रेनों में खाली रह चुकी सीटों को भरा जाएगा। गौरतलब है रेलवे को विभिन्न कारणों से टिकटों को रद्द किए जाने स्थिति में यात्रियों को सालाना करीब 7,500 करोड़ रुपये वापस (रिफंड) करने पड़ते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने इस योजना को यात्री हितैषी बताते हुए कहा, ‘हमारा लक्ष्य दोहरा उद्देश्य प्राप्त करना है।

खाली सीटों को भरना है मकसदइस योजना के तहत लक्ष्य प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कंफर्म सीट मुहैया करना और उपलब्ध सीटों को खपाना सुनिश्चित करना है।’ आपको बता दें कि प्रीमियम ट्रेनों में ‘फ्लेक्सी फेयर’ प्रणाली शुरू किए जाने के बाद से सीटें खाली रह जाती हैं। 

जल्द ही काउंटर टिकट पर भी मिलेगी सुविधा

फिलहाल 1 नवंबर से इस नई योजना (विकल्प) को रेलवे छह मार्गों पर पायलट आधार पर चला रही है। अभी यह प्रणाली ऑनलाइन टिकट लेने पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे काउंटर टिकट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Todays Beets: