Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, ये रहेगा कार्यक्रम... 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, ये रहेगा कार्यक्रम... 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे। दौरे के पहले दिन पीएम सबसे पहले गांधी नगर में आधुनिक रेलवे स्टेशन के भूमिपूजन में शिरकत करेंगे। वहीं ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे जिसमें 14 अलग-अलग थीम पर 1500 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। बाद में वह भारतीय वायु सेना की ओर से आयोजित सूर्य किरण एयर शो का भी अवलोकन करेंगे और इसके बाद गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट सिटी में बीएसई के पहले अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही शाम को नोबल पुरस्कार विजेताओ की संगोष्ठी सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

मंगलवार का शड्यूल10 जनवरी को प्रधानमंत्री वाइब्रैंट गुजरात 2017 का गांधीनगर के महात्मा मंदिर में विधिवत उद्घाटन करेंगे। शाम को वह ग्लोबल सीईओ समिट में शिरकत करेंगे और फिर वापिस नई दिल्ली लौट जाएंगे। 13 जनवरी तक आयोजित द्विवर्षीय ग्लोबल गुजरात समिट के लिए रूस, जापान, आस्ट्रेलिया फ्रांस, सिंगापुर, यूके, संयुक्त अरब अमीरात, डेनमार्क, कनाडा समेत 12 भागीदार देश तथा आठ भागीदार संगठन है।


‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो’

‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो’ 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। उम्मीद है कि पांच दिनों के दौरान 15 लाख से ज्यादा लोग यहां आएंगे। आपको बता दें कि साल 2003 से वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन की शुरुआत की गयी थी। इस बार संभावना जतायी जा रही है कि करीब 25 से 30 लाख करोड़ का निवेश गुजरात में होगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अहमदाबाद में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।  

Todays Beets: