Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर हार्ले डेविडसन लेकर घूम रहे रावण का चालान काटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर हार्ले डेविडसन लेकर घूम रहे रावण का चालान काटा

नई दिल्ली । विजयदशमी यानी असत्य पर सत्य की विजय का जश्न मनाने वाला दिवस। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने रावण का चालान काट दिया, क्योंकि वह अपनी हार्ले डेविडसन बाइक पर हेलमेट के बजाए सिर पर मुकुट पहनकर घूम रहा था। असल में यह रावण भी कोई और नहीं बल्कि लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली मशहूर लव-कुश रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे फेमस बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि रहे हैं। उन्हें दिल्ली की सड़कों पर अपना रावण अवतार में उतरना महंगा पड़ गया। सुबह सैर पर निकले मुकेश ऋषि का ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के कारण चालान काट दिया।

असल में मुकेश ऋषि पिछले दिनों रात में रामलीला खत्म करने बाद अपनी रावण की वेशभूषा में ही सवेरे दिल्ली की सड़कों पर अपनी हार्ले डेविडसन बाइक पर निकल पड़े। इस दौरान जब इंडिया गेट पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने सड़कों पर रावण का ऐसा रूप देखा तो देखते ही रह गए। हालांकि कोई समझ नहीं पा रहा था कि यह कौन है और ऐसे क्यों घूम रहा है। हालांकि इस बीच वह अपनी बाइक से उतरकर लोगों के बीच पहुंच तो लोगों ने उन्हें पहचाना। वहीं कुछ उत्साही लोगों ने उनका इस वेशभूषा में सड़कों पर घूमने वाला वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 


यह वीडियो दिल्ली पुलिस की नजरों में भी आया, जिसमें मुकेश ऋषि रावण की वेषभूषा में थे लेकिन बाइक चलाने के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। बस फिर क्या था पुलिस ने उन्हें हेलमेट न पहनने के लिए चालान का नोटिस भेजा। मुकेश ऋषि ने भी दिल्ली मुख्यालय पहुंच कर 100 रुपये का जुर्माना भरा। कहा जा रहा है कि उन्हें मीडिया को इंटरव्यू देना था इसलिए वो रावण की पोशाक में ही निकल पड़े।

Todays Beets: