Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुराड़ी में आत्महत्या करने वाले 11 लोगों का हुआ पुनर्जन्म!, सोशल मीडिया पर खबरें हो रहीं वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुराड़ी में आत्महत्या करने वाले 11 लोगों का हुआ पुनर्जन्म!, सोशल मीडिया पर खबरें हो रहीं वायरल

नई दिल्ली। आपको यह बात तो याद ही होगी कि 30 जून 2018 को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि आत्महत्या करने वाले उन सभी लोगों का पुनर्जन्म हो गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात के शहर सूरत में एक पारसी महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल यह खबर पूरी तरह से झूठी साबित हुई है क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि एक महिला एक बार में 11 बच्चों को जन्म दे ही नहीं सकती है।

गौरतलब है कि बाहरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 30 जून को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई थी जिसमें ललित भाटिया नाम के शख्स के परिवार के 11 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी। खबरों में बताया गया था कि ललित पर उसकी पिता की आत्मा का साया था जिससे वह अक्सर बातें किया करता था और उनके निर्देशों के आधार पर ही काम करता था। 30 जून की रात को उसने परिवार के सभी लोगों को अपने हाथ-पैर बांधकर  अपने मुंह में कपड़ा दबाकर गले में फंदे लगाने के निर्देश दिए थे। उसने कहा कि किसी की भी मौत नहीं होगी बल्कि उन्हें एक बेहतर जीवन मिलेगा। 

ये भी पढ़ें - अब मेडिकल स्टोर में नहीं मिलेंगे डीकोल्ड, सेरीडाॅन और फेंसीड्रिल, सरकार लगाने जा रही बैन

यहां बता दें कि बुराड़ी की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिलहाल पुलिस उस मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर और फोटो वायरल होना शुरू हो गया कि बुराड़ी में आत्महत्या करने वाले 11 लोगों का पुनर्जन्म हो गया है। वायरल खबर में कहा गया कि सूरत के एक अस्पताल में एक पारसी महिला ने 11 बच्चों को जन्म दिया है और ये सभी वही लोग हैं। 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की जब सच्चाई पता लगाने की कोशिश की गई तो पता चला कि किसी पारसी महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म नहीं दिया है बल्कि ये 9 महिलाओं के बच्चे हैं। इन 9 महिलाओं में से एक ने 6 और 1 महिला ने 1 बच्चा जबकि 2 महिलाओं ने जुडवां बच्चे को जन्म दिया था। बड़ी बात यह है कि ये सभी टेस्ट ट्यूब बेबी थे। अमेरिका में रहने वाले किसी पारसी ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और एक अन्य ने फोटोशाॅप के जरिए उसमें छेड़छाड़ कर महिला की फोटो को भी जोड़ दिया। डाॅक्टरों का कहना है कि एक महिला के पेट से एक साथ 11 बच्चों का जन्म संभव ही नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ अफवाह है।

  

Todays Beets: