Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुशखबरी - खराब खाने के अब आपको नहीं चुकाने होंगे पैसे, करीबी लैब से करवा सकेंगे गुणवत्ता जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुशखबरी - खराब खाने के अब आपको नहीं चुकाने होंगे पैसे, करीबी लैब से करवा सकेंगे गुणवत्ता जांच

नई दिल्ली । देश की जनता को आने वाले दिनों में एक बेहतर सुविधा और मिलने जा रही है। अब अगर आप बाजार से कोई सामान खरीदते हैं और उसमें किसी प्रकार की खामी होने की आशंका आपके मन में है तो आपको उस खाने की जांच करवाने के लिए किसी फूड इंस्पेक्टर का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही देश में नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त लैब खुलने जा रही है, जिसमें आप अपने खाने की जांच करवा सकेंगे। अच्छी खबर ये भी है कि अगर इस खाने में मानकों के विपरीत कोई भी दोष पाया जाता है तो उसका सारा पैसा भी एफएसएसएआई आपको देगी। हालांकि इस खाने का सैंपल आगे की कार्रवाई के लिए फूड सिक्योरिटी ऑफिसर अपने पास रख लेंगे, ताकि वह उस संबंधी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें।

ये भी पढ़ें - राहुल बोले- विदेश जा रहा हूं, लेकिन जल्द लौट कर आऊंगा, भाजपा ने किया ऐसा पलटवार की हो गए सोशल मीडिया में ट्रोल

असल में अभी अगर आपको किसी खाने-पीने की चीज के खराब होने की आशंका होती है तो आपके पास ऐसी सुविधाएं न के बराबर है, जहां आप उसकी जांच करवा सकें। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही देश में एफएसएसएआई कई मान्यता प्राप्त लैब खोलने जा रही है। इससे खाने-पीने की चीजों की जांच कराना आसान हो जाएगा । लोगों को किसी लंबी प्रक्रिया के बजाय आने वाले दिनों में खाने की जांच सीधे किसी इन लैब में करवा सकते हैं। एगर खाने में खराबी पाए जाने पर पूरा पैसा एफएसएसएआई चुकाएगा । 


ये भी पढ़ें - जल्द 8 से 12 साल के बच्चों की शारीरिक क्षमता की होगी जांच, उसी अनुसार दिया जाएगा खेलों का प्रशिक्षण और 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष - खेलमंत्री 

जानकारी के मुताबिक एफएसएसएआई करीब 15 स्टेट ऑफ द आर्ट यानी अत्‍याधुनिक लैब्स का नेटवर्क बनाने जा रही है। इनके नतीजों को प्रामाणित माना जाएगा । लैब्स की क्वालिटी ठीक करने पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं । अभी देशभर में करीब 250 फूड लैब्स हैं , जिनमें से 150 केंद्र या राज्य सरकारों के दायरे में आते हैं । एफएसएसएआई का मानना है कि इन लैब्स तक लोगों की पहुंच आसान होने से आने वाले समय में फूड प्रोसेसिंग कंपनी भी अब अपने उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर सजग रहेंगे। वह भी अपनी गुणवत्ता में गिरावट न होने देने का ख्याल रखेंगे, ताकि वह किसी परेशानी में न पड़ें।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक न्यमगौड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत, गठबंधन सरकार की बढ़ेंगी परेशानी

Todays Beets: