Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी की पर्यटन मंत्री हो सकती हैं गिरफ्तार, गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी की पर्यटन मंत्री हो सकती हैं गिरफ्तार, गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को एक पुराने मामले में गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि माननीयों के मुकदमे के लिए गठित विशेष अदालत ने यह आदेश दिया है। खबरों के अनुसार रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ यह मामला साल 2010 का है जब से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं।  

गौरतलब है कि रीता बहुगुणा जोशी पर आरोप है कि वे कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीरा सिंह के साथ धारा 144 लागू होने के बाद शहीद पथ पर सभा की और उसके बाद भीड़ के साथ विधानसभा कूच करने निकल पड़ीं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी हुई थी। इस मामले में उनके खिलाफ वजीरगंज थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। 

यहां बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने इस मामले में रीता बहुगुणा जोशी के लगातार समन के बाद भी अदालत में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। विशेष न्यायाधीश ने कहा कि 14 फरवरी 2011 को कोर्ट ने संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया। उसके बाद नियत तारीख पर कई सम्मन जारी हुए। 18 अगस्त 2017 को 10 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी हुआ। 

ये भी पढ़ें - योगी सरकार ने अखिलेश यादव द्वारा लिए गए फैसले का पलटा, 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती निरस्त

गौर करने वाली बात है कि 17 सितंबर 2018 तक करीब 12 तारीखों पर रीता जोशी उपस्थित नहीं हुईं। कोर्ट का कहना है कि मुकदमे के जल्द निपटारे के लिए आरोपी का उपस्थित होना जरूरी है। ऐसे में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करना बिल्कुल उचित है। 


कोर्ट ने कई कड़े निर्देशों का पालन करने का भी आदेश भी दिया है। 

- रीता बहुगुणा जोशी 31 अक्तूबर को स्वंय कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। 

- विधि, न्याय व प्रक्रिया का अक्षरशरू पालन करेंगी। 

-साक्ष्य को नष्ट नहीं करेंगी और साक्षियों को प्रभावित नहीं करेंगी। 

-मुकदमे के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगी और न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगी। कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि इन शर्तों का पालन नहीं करने पर विधिसंगत कार्यवाही की जा सकेगी। 

Todays Beets: