Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भीड़ की हिंसा से निपटने में कारगर होगा ड्रोन, करेगा खुजली वाली बारिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भीड़ की हिंसा से निपटने में कारगर होगा ड्रोन, करेगा खुजली वाली बारिश

नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही भीड़ हिंसा से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को अब जल्द ही नए हथियार मिलने वाले हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो में एक खास हथियार ‘पेपर ड्रोन’ को प्रदर्शित किया गया है, जो भीड़ को भगाने के लिए खुजली वाली बारिश करता है। इस ड्रोन के जरिए चंद मिनटों में ही हजारों की भीड़ को खदेड़ा जा सकेगा और पीड़ित की जान बचाई जा सकेगी। गौर करने वाली बात है कि इस तरह की हिंसा के प्रति सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार भी चिंता जता चुकी है। 

गौरतलब है कि प्रगति मैदान में चल रहे डिफेंस एक्सपो को देखने के लिए सीआईएसएफ, बीएसएफ के अलावा यूपी, हरियाणा व अन्य राज्यों की पुलिस के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि पेपर ड्रोन बनाने वाली कंपनी एसआरजी ने बताया कि कश्मीर के साथ पूरे देश में भीड़ हिंसा एक बड़ा मसला बना हुआ है। इन घटनाओं को देखते हुए ही कंपनी ने पेपर ड्रोन के अलावा कई और हथियार तैयार किए हैं।

ये भी पढ़ें - भारत पर अमेरिकी दवाब का नहीं कोई असर, ईरान से जारी रहेगा तेल आयात


यहां बता दें कि पेपर ड्रोन की कीमत करीब 85 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस ड्रोन में 10 लीटर पानी का टैंक है। 2 बैटरी और 8 पंखुड़ियों की मदद से ये 50 मीटर की ऊंचाई पर जाकर भीड़ पर हल्की बारिश करेगा। ड्रोन के पानी मंे एक खास किस्म का रसायन मिला होगा जो त्वचा पर गिरते ही लोगों को बेचैन कर देगा और भागने पर मजबूर कर देगा। 

गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने एक रोबोटिक प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है।  रिमोट के जरिए 100 मीटर तक जाने वाले इस प्लेटफॉर्म पर एक गन लगी है, जिससे निकलने वाली प्लास्टिक की गोलियां भीड़ को खदेड़ देगी। करीब 25 लाख की कीमत वाले इस हथियार को सीआईएसएफ और आरएएफ की सिफारिश पर तैयार किया गया है।    

Todays Beets: