Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षक के तबादले से दुखी छात्र बैठे धरने पर, सरकार ने लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षक के तबादले से दुखी छात्र बैठे धरने पर, सरकार ने लगाई रोक

तिरुवनंतपुरम। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है। शिक्षकों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से सभी वाकिफ हैं। कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और पढ़ाते भी हैं और यही कारण है कि वैसे शिक्षकों की कमी निश्चित तौर पर बच्चों को खलती है। कुछ ऐसा ही हुआ है तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के वेल्लिग्राम स्थित सरकारी हाईस्कूल में, जहां एक शिक्षक के तबादले से बच्चे काफी दुखी हो गए हैं। 

गौरतलब है कि तिरुवल्लुर जिले के सरकारी हाईस्कूल में पढ़ाने वाले 28 वर्षीय अंग्रेजी शिक्षक जी भगवान का तबादला दूसरे इलाके के सरकारी स्कूल में कर दिया गया है। स्कूल में जब बच्चों को इस खबर के बारे में पता चला तो वे इतने  दुखी हो गए कि उन्होंने जी भगवान को स्कूल में ही रोक लिया और उनसे लिपटकर रोने लगे। बच्चे इस शिक्षक से इतने प्रभावित थे कि उनके तबादला को रोकने के लिए स्कूल में ही धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। आखिरकार बच्चों के इस प्रदर्शन से सरकार का दिल पसीज गया और उसने भगवान के तबादले पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी।  


ये भी पढ़ें - एक और भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- मंदबुद्धि हैं राहुल 

यहां बता दें कि जी भगवान शिक्षा के महत्व को बखूबी समझते हैं और छात्रों की हर मुमकिन मदद करते हैं। छात्रों का कहना है कि पहले कई छात्र अंग्रेजी में काफी कमजोर थे लेकिन जी भगवान ने ऐसे बच्चों की काफी मदद की और उन्हें  उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जिसकी वजह से आज उनकी अंग्रेजी में काफी हद तक सुधार आया है। जी भगवान हर समय चाहे सुबह हो या शाम बच्चों के लिए उपलब्ध रहते हैं। यही कारण है कि बच्चे आज उनके तबादले की खबर से काफी दुखी हो गए और उनसे लिपटकर रोने लगे।  

Todays Beets: