Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट ने कहा - जिस तरह संस्था से पेश आया जा रहा है हम उससे नाराज , ऐसे तो हम काम नहीं कर पाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - जिस तरह संस्था से पेश आया जा रहा है हम उससे नाराज , ऐसे तो हम काम नहीं कर पाएंगे

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरिमन और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर लगे आरोपों को लेकर जारी मामले की सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोट् ने CJI के खिलाफ षड्यंत्र के दावों पर कहा  - जिस तरीके से इस संस्था से पेश आया जा रहा है, हम उससे नाराज हैं ।  यदि ऐसा होगा तो हम काम नहीं कर पाएंगे । इस दौरान पीठ ने CJI के खिलाफ षड्यंत्र संबंधी वकील के दावों पर कहा - यह इस संस्था को बदनाम करने के लिए एक सोचा समझा हमला किया है। चार से पांच प्रतिशत वकील ऐसे हैं जो इस महान संस्था को बदनाम कर रहे हैं । पीठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम खड़े हों और देश के अमीर एवं ताकतवर लोगों को बताएं कि वे ऐसा नहीं कर सकते ।

मामले की सुनवाई के दौरान इस पीठ ने कहा - यह सब क्या चल रहा है । लोग पैसे की पावर से मामलों को सैटल करना चाहते हैं । आप जिसकी चाहे उसकी छवि खराब कर सकते हैं । जज आते हैं और जाते हैं ये आपका संस्थान है । संस्थान को साफ करना होगा। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिक्सिंग के आरोप गंभीर हैं। जब भी बड़ा मामला आता है तो लोग चिट्ठी लिखने लगते हैं । लंबित मामलों में किताबें लिखी जाती हैं।  सुप्रीम कोर्ट किसी के द्वारा रिमोट से कंट्रोल नहीं हो सकता । हम देखेंगे कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो । किसी को भी सच्चाई नहीं पता ।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष न्यायालय में ‘फिक्सिंग' के दावों और सीजेआई रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को बुधवार को ‘अत्यधिक संवेदनशील' करार दिया है । न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ ने कहा कि शीर्ष न्यायालय की पीठ में ‘फिक्सिंग' के बारे में अधिवक्ता उत्सव सिंह बैंस द्वारा दाखिल हलफनामे में लगाए गए आरोप और कुछ नामों का खुलासा बहुत ही गंभीर हैं ।

पीठ ने कहा, ‘हम जांच करेंगे और फिक्सरों के सक्रिय होने और न्यायपालिका के साथ हेराफेरी करने के कथित दावों की तह तक जायेंगे । यदि वे अपना काम करते रहे तो हममें से कोई भी नहीं बचेगा। इस व्यवस्था में फिक्सिंग की कोई भूमिका नहीं है । हम इसकी जांच करेंगे और इसे अंतिम निष्कर्ष तक ले जायेंगे।

 


 

 

 

 

Todays Beets: