Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान मौत का कुंआ, भारत दुनिया में सबसे अच्छा और सुरक्षित देश, मुझे भारत की बेटी होने पर गर्व - उज्मा अहमद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान मौत का कुंआ, भारत दुनिया में सबसे अच्छा और सुरक्षित देश, मुझे भारत की बेटी होने पर गर्व - उज्मा अहमद

नई दिल्ली । पाकिस्तान में शौहर के चंगुल में फंसी भारतीय युवती उज्मा अहमद की गुरुवार को भारत वापसी हो गई। भारत आने पर उसने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके कुछ परिजनों के अथक प्रयासों के चलते ही वह भारत वापस आ पाई है। इस दौरान उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान का बहुत बुरा हाल है। पाकिस्तान जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस लौटना बहुत मुश्किल है। पाकिस्तान मौत का कुंआ है। इस दौरान उज्मा ने कहा कि उसकी कौम की जो लड़कियां समझती है कि पाकिस्तान में उनकी कौम के लोग हैं तो वे वहां ज्यादा खुश और सुरक्षित रह सकती है। मैं कहती हूं भारत से ज्यादा सुरक्षित देश पूरी दुनिया में और कोई नहीं है। मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है। 

ये भी पढ़ें- कश्मीर में सेना को मिला फ्री हैंड, जेटली बोले-युद्ध जैसे हालात में फैसला करने का हक

सुबह ही हुई स्वदेश वापसी

बता दें कि जबरन शादी के बाद पाकिस्तान में फंसी भारतीय युवती उज्मा की भारत वापसी हो गई है। गुरुवार को उज्मा वाघा बार्डर से स्वदेश लौट आईं। बार्डर पर दो भारतीय अधिकारियों ने उज्मा को रिसीव किया। इधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उज्मा का देशवापसी पर स्वागत किया है। उज्मा के मामले में इस्लामबाद हाईकोर्ट ने फैसला लेते हुए उसे भारत जाने की इजाजत दी थी। अदालत ने उसका इमीग्रेशन लेटर भी वापस कर दिया था। सुषमा स्वराज ने कहा कि तुमने जो कुछ भी वहां सहा, मैं उसके लिए बहुत दुखी हूं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में अत्याचार की काल कोठरी से निकलकर भारत लौटी उज्मा, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

सुषमा जी ने कहा था- तुम भारत की बेटी हो, कुछ होने नहीं देंगे

इस सब के बाद उज्मा ने पत्रकारों के बीच आकर कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम भारत देश की बेटी हो, तुम्हें सुरक्षित भारत लाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा था कि भले ही तुम कुछ समय पाकिस्तान में भारतीय हाईकमिशन में गुजारना पड़े लेकिन तुम्हें फरेबी पति के साथ नहीं जाने देंगे। उज्मा ने कहा- सुषमा जी ने मुझे पल-पल पर फोन कर मेरी खैरियत पूछी, हालांकि उस दौरान मुझे काफी डराया-धमकाया भी गया, लेकिन भारत सरकार ने मेरा पूरा साथ दिया। 


ये भी पढ़ें- देवेंद्र फणनवीस का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, क्रैश लैंडिंग के बीच बाल बाल बचे मुख्यमंत्री

भारत दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह

इस दौरान उज्मा ने कहा कि मैंने देखा कि वह हर किसी की दो-तीन बीवियां हैं, वहां रह रही कई भारतीय लड़कियां रो रही हैं। मैं अपनी कौम की बहनों को बता देना चाहती हूं कि जो ये सोचती है की पाकिस्तान ज्यादा अच्छा देश है, वहां सभी अपनी कौम के लोग हैं तो उन्हें बता दूं कि भारत से अच्छी कोई जगह नहीं है। मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं। दुनिया में भारत से अच्छी और सुरक्षित कोई जगह नहीं है। 

ये भी पढ़ें- सीबीआई की विशेष अदालत का आदेश- 30 मई को आडवाणी-जोशी-उमा भारती हाजिर हों

पाकिस्तान मौत का कुंआ, लौटना मुश्किल

उज्मा ने आगे कहा कि कुछ लोगों को पाकिस्तान काफी आकर्षित लगता होगा, लेकिन पाकिस्तान जाना बहुत आसान वहां से लौट कर आना बहुत मुश्किल है। वहां महिलाओं का हाल तो काफी बुरा है। महिलाओं और युवतियों की बात छोड़ों वहां तो पुरुषों की स्थिति भी काफी खराब है। एक आदम आदमी भी वहां सुरक्षित नहीं है। सही में पाकिस्तान का बहुत बुरा है। मैं दुनिया में कई जगह गई हूं लेकिन मैं गर्व से कह सकती हूं कि दुनिया में रहने के लिए भारत से अच्छी जगह कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के जंगी जहाज ने दक्षिण चीन सागर में घुसकर चीन को दी चुनौती

Todays Beets: