Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मौत के साए में लोग , इंडोनेशिया में फिर सुनामी की आशंका, ज्वालामुखी से निकल रही गहरीली गैस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मौत के साए में लोग , इंडोनेशिया में फिर सुनामी की आशंका, ज्वालामुखी से निकल रही गहरीली गैस

नई दिल्ली । दुनिया में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसे शब्दों की विभिषिका इन दिनों इंडोनेशिया के लोग देख रहे हैं। पिछले दिनों इंडोनेशिया के क्राकाटोआ के आसपास आई सुनामी में जहां 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं हजारों लोग इस सुनामी से प्रभावित हुई हैं। इस सब के बीच एक बार फिर से इस क्षेत्र में दोबारा से सुनामी की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर लोगों पर मौत का साया मंडरा रहा है। इससे इतर डराने वाली यह है कि जिस अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी के फटने से पिछले दिनों सुनामी आई थी वो अभी भी सक्रिय है। इस ज्वालामुखी से अभी भी बड़ी मात्रा में राख  निकल रही है। इस धुएं के गुबार ने क्षेत्र से गुजरने वाली फ्लाइटों का रास्ता तक बदल दिया है। इस सब के चलते फिर से आशंका जताई जा रही है सुनामी की लहरें एक बार फिर से कहर बरपा सकती हैं।

स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी किए अलर्ट के मुताबिक , अभी भी क्राकाटोआ ज्वालामुखी अभी भी सक्रिय है। प्रशासन का कहना है कि इस समय इस ज्वालामुखी से जो राख निकल रही है, वह पहले से भिन्न है। इतना ही इस ज्वालामुखी से गर्मी और जहरीली गैस वातावरण में  निकल रही हैं। 


इतना ही नहीं अनाक क्राकाटोआ के आसपास के पांच किलोमीटर तक किसी भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्थानीय निवासियों को तट से दूर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि पिछली सुनामी से घबराए लोग अभी अपने घरों में जाने को राजी नहीं हैं लेकिन कुछ लोग अपने सामान और घर को देखने के लिए प्रभावित क्षेत्र में आ रहे हैं। 

बता दें कि गत शनिवार को आई सुनामी में 430 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 1500 लोग घायल हुए हैं। करीब 22 हजार लोग अपने घरों को छोड़कर शिविरों में रह रहे हैं। 

Todays Beets: