Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नजर हटते ही आप कैसे हो जाते हैं ठगी का शिकार, ठेलीवाले-दुकानदार कैसे करते हैं धोखाधड़ी...देखें वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नजर हटते ही आप कैसे हो जाते हैं ठगी का शिकार, ठेलीवाले-दुकानदार कैसे करते हैं धोखाधड़ी...देखें वीडियो

नई दिल्ली । सावधानी हटी...दुर्घटना घटी...कवाहत पुरानी है लेकिन आज भी प्रासंगिक। इन दिनों बाजार में सामान खरीदने के बाद जब आप तुलवाते हैं तो आपकी क्षण भर की आंख इधर होना, आपको नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार सामान खरीदते वक्त जब आप उसे तुलवाते हैं तो उसका वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर सही आता है, लेकिन बाद मे घर जाकर उसका तोल कम रहता है। इसी प्रकार आप ने फल-सब्जी की ठेली से चुन-चुनकर सामान खरीदा लेकिन घर जाकर देखा तो आपकी थेली में सारे फल-सब्जी सड़ी हुई निकली। क्या आप भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं, क्या आप नहीं समझ पाए कि आखिर कैसे आपकी थैली में सड़े फल आ गए, जबकि आपने तो ठेले से एक-एक नग को चुनकर थैली में डाला था। बहरहाल,  कुछ लोग दुकानदार या ठेली वाले की हाथ की सफाई को समझ जाते हैं लेकिन कई लोग इस सब से आज तक अंजान है। तो देखिए आखिर किस तरह कुछ ठगी प्रवृति के दुकानदार लोगों को ठगने के धंधे में लगे हुए हैं। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ वीडियो को एक साथ जोड़कर एक वीडियो बनाया गया है। इसमें पहले वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बुजुर्ग व्यक्ति एक सेब की ठेली से खरीदारी कर रहे हैं। अब ये बुजुर्ग शख्स ठेली से चुन-चुनकर सेब थैली में डालते हैं और खराब सेब थैली में न जाए इसके लिए नजर भी रखते हैं और सेब बदल-बदल कर डालते रहते हैं, लेकिन बस कुछ सेकेंड के लिए इनकी नजर फिरी नहीं की ठेली वाले ने कर दिया अपना काम। इस ठेली वाले ने पहले से ठेली के हत्थे पर टंगी एक पॉलिथीन को तेजी से निकाला और उसे तोलने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को थमा दिया। वहीं बुजुर्ग द्वारा चुने गए फल वहीं ठेली पर पड़े थे, जिसपर उनकी नजर ही नहीं गई और ठगे गए....देखिए वीडियो....

 

अब आपको दिखाते हैं एक दूसरा वीडियो, इस वीडियो में दुकान पर फल लेने आए व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर सामान तुलवाता है। लेकिन इस सब में भी सावधानी हटते ही दुकानदार घटतौली को अंजाम दे देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है इलेक्ट्रॉनिक कांटे का बैस सामान के पीछे छिपा हुआ है, जबकि कांटे का डिसप्ले ऊपर दिखाई दे रहा है। फल लेने आया व्यक्ति सामान चुनकर दुकानदार को तोलने को देता है, लेकिन दुकानदार चालाकी से एक मौसमी को उस कांटे पर रख देता है और बर्तन में उपभोक्ता द्वारा दिए गए फल रख देता है। इसके बाद वजन करने के बाद उसे ग्राहक को दे देता है। ऐसे में ग्राहक को ऊपर वजन पूरा दिखता होगा, लेकिन साइट में रखी मौसमी के वजन की घटतौली दुकानदार कर उन्हें चूना लगाता है। आगे इस तरह की चालाकी से बचें....देखे वीडियो...


इस तीसरे वीडियो में भी कुछ इसी तरह की धोखाधड़ी नजर आती है। इसमें राशन की दुकान पर सामान लेने आए लोगों के साथ कैसे ठगी हो रही है, इसका वीडियो देख आप चौंक जाएंगे। असल में दुकान पर राशन तोलने वाला ग्राहक की नजरों से बचाकर तौल मशीन पर बर्तन के पीछे एक बाट छिपा देते हैं। फिर राशन को बर्तन में रखकर तौलता है और झोले में डालने से पहले उस बाट को बर्तन के पीछे छिपा देता है, ऐसा वह कई ग्राहकों के साथ कर घटतौली की वारदात को बदस्तूर अंजाम दे रहा है। देखिए ये वीडियो.....

ग्राहकों को जागरूक करने के लिए यह वीडियो भी काफी कारगर है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक महिला अपने फल चुनकर उन्हें तुलवाने के लिए ठेली वाले को देती है, लेकिन शातिर ठेली वाला महिला की नजर इधर-उधर होते ही फलों का दूसरा पैकेट उसे थमा देता है, जिसे वह पॉलिथीन में डालने की आड़ में बदलता है। देखिए इस वीडियो को भी....

इन सब वीडियो देखने के बाद ग्राहकों को समझ आ गया होगा कि कोई भी सामान खरीदने से पहले किस तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है। 

Todays Beets: