Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विवादों के बीच ताज पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विवादों के बीच ताज पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आगरा। ताजमहल पर हो रहे तमाम विवादों के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताज के दीदार के लिए आगरा पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद वे ताजमहल के पीछे स्थित कछपुरा और नगला पैमा गांव जाएंगे। आगरा दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

परियोजना का शिलान्यास

गौरतलब है कि नगला पैमा में मुख्यमंत्री यमुना नदी पर प्रस्तावित रबर चैक डैम योजना के स्थल का निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ आगरा में पर्यटन को विकास देने के लिए वे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री प्रो-पूअर टूरिज्म योजना का शिलान्यास करेंगे। ताज का दीदार करने के साथ वे कलाकृति ऑडिटोरियम में ‘मुहब्बत द ताज’ शो देख सकते हैं। कछपुरा में परिषदीय विद्यालय के छात्रों से मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेज पर नौकरी पाने वालों पर गिरी गाज, विभाग ने 7 शिक्षकों को किया बर्खास्त

भगवा से परहेज


आपको बता दें कि राज्य में होने वाले निकायों के चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री जीआईसी में मैदान में किसानों को ऋण मोचन प्रमाणपत्र वितरित करेंगे और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ कीठम पक्षी विहार का भी निरीक्षण करेंगे।  लगातार हो रहे ताज विवाद को देखते हुए भाजपा के नेताओं को भगवा रंग के वस्त्रों और साधनों का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी उनके सामने भगवा के बजाय सफेद रंग के तौलिए और सोफा कवर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।  आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ वहां फोटोग्राफी कराएंगे या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है।

 

 

 

Todays Beets: