Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एशिया कप के लिए भारतीय फुटबाॅल टीम का हुआ ऐलान, 6 जनवरी को होगी थाईलैंड से भिड़ंत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एशिया कप के लिए भारतीय फुटबाॅल टीम का हुआ ऐलान, 6 जनवरी को होगी थाईलैंड से भिड़ंत

नई दिल्ली। नए साल में होने वाले एशिया कप के 23 सदस्यीय भारतीय पुरुष फुटबाॅल टीम की घोषणा कर दी गई है। 5 जनवरी से 1 फरवरी तक यूएई में आयोजित होने वाले एशियाई कप के लिए कप्तान सुनील छेत्री पर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है। भारत अपना पहला मैच थाईलैंड के खिलाफ 6 जनवरी को खेलेगा जबकि इसके बाद उसे 10 जनवरी को यूएई और 14 जनवरी को बहरीन का सामना करना है। कॉन्सटेंटाइन ने कहा, ‘‘निरंतरता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। चीजों को पूरी तरह से बदल देना बेवकूफाना होगा। अधिकांश लड़के पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं।’’

गौरतलब है कि मुख्य कोच के अनुसार 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी टीम के साथ 2 जनवरी तक रखा जाएगा ताकि अभ्यास के दौरान किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने या बीमार होने की सूरत मंे मौका दिया जा सकता है। फिलहाल भारतीय टीम आबूधाबी पहुंच चुकी है और वहां के मौसम के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बेनक्राफ्ट का खुलासा- वॉर्नर ने मुझे गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए...

यहां बता दें कि राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा कि यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता भारत को एशिया में शीर्ष 8 टीमों में जगह दिलाने के लिए बड़ा मंच है।         भारतीय टीम इस प्रकार है     

गोलकीपर-  गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ और अमरिंदर सिंह।    


डिफेंडर- प्रीतम कोटल, सार्थक गोलुई, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस और नारायण दास।

मिडफील्डर- उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, प्रणय हलधर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रोवलिन बोर्गेस, आशिक कुरुनियन और हालीचरण नार्जरी।  

फारवर्ड- सुमित पस्सी, बलवंत सिंह, सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुआ।

 

Todays Beets: