Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हॉकी टीम हारी तो खिलाड़ियों ने मुंडवा दिए अपने सिर , कोच पर जबरन गंजा कराने का आरोप, गहराया विवाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हॉकी टीम हारी तो खिलाड़ियों ने मुंडवा दिए अपने सिर , कोच पर जबरन गंजा कराने का आरोप, गहराया विवाद

कोलकाता । खेलों में हार के बाद टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं कई बार अनोखी होती हैं, जो अमूमन खबरों का हिस्सा बन जाती हैं। हाल में बंगाल की एक हॉकी टीम अपनी ऐसी ही एक हरकत के लिए सुर्खियों में है। असल में जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (B Divition) में नामधारी एकादश से मिली करारी हार के बाद इस टीम के खिलाड़ियों ने अपने सिर मुडंवा लिए हैं। अब खबरें यह हैं कि टीम के कोच आनंद कुमार की डांट सुनने और उनके द्वारा कहे जाने पर इन खिलाड़ियों को अपना सिर मुंडवा पड़ा, हालांकि कुछ छात्रों का कहना है कि हार मिलने पर उन्होंने अपनी इच्छा से सिर मुंडवाए हैं। हालांकि एक खिलाड़ी जिसने सिर नहीं मुंडवाया, उसने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

बता दें कि गत 16 जनवरी को जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नामधारी एकादश से बंगाल की यह टीम 5-1 से हार गई। टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बंगाल की टीम पहले ही हाफ में काफी पिछड़ गई थी। इस दौरान टीम के कोच ने हारने पर उनके सिर मुंडवाने की बात कही थी। इसके बाद टीम हार गई। 

अपनी हार के बाद टीम के अधिकांश सभी खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवा लिए, जो एकाएक सुर्खियों में आ गए। इस घटना पर कोच आनंद कुमार का कहना है कि उन्होंने बच्चों के सिर मुंडवाने की बात गुस्से में कही थी , लेकिन बच्चों ने खेल और मेरा सम्मान करते हुए इस बात को गंभीरता से ले लिया। उन्होंने सम्मान में अपने बात उतरवाएं हैं। 


हालांकि एक छात्र ने कोच पर जबरन बाल उतरवाने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसने तो बाल कटवाने से मना कर दिया था। लेकिन अन्य छात्र अपने खेल के करियर को ध्यान में रखते हुए उनकी बात मानने को मजबूर हुए।

 

Todays Beets: