Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईसीसी ने T-20 विश्वकप के शेड्यूल का किया ऐलान , भारत को मिला कड़ा ग्रुप 

अंग्वाल संवाददाता
आईसीसी ने T-20 विश्वकप के शेड्यूल का किया ऐलान , भारत को मिला कड़ा ग्रुप 

नई दिल्ली । अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 पुरुष विश्व कप के लिए ICC ने मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 18 अक्तूबर से 15 नवंबर 2020 की समायवधि में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक , भारत का पहला मुकाबला 24 अक्तूबर 2020 को दक्षिण अफ्रीका के साथ पर्थ में होगा। हालांकि अगर शेड्यूल में टीमों के ग्रुप को देखें तो भारत को इस बार एक कड़े ग्रुप में रखा गया है। 

पहले हफ्ते में क्वालिफायर मैच

टी-20 विश्वकप के क्वालिफायर मुकाबले पहले हफ्ते यानी 18 से 23 अक्तूबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे। बता दें कि पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी खराब रैंकिंग के कारण सुपर 12 में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे थे, इसलिए उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होगा।

 

इन टीमों ने किया सीधा प्रवेश


भारत , पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड , न्यूजीलैंड , दक्षिण अफ्रीका , वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शीर्ष रैंकिंग में शामिल हैं। हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप चरण में छह अन्य टीमों के साथ खेलना होगा। 

 

शीर्ष 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा

शीर्ष आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें पूल A में पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , और वेस्टइंडीज को रखा गया है, जबकि दो टीमें अभी ग्रुप मैच ळेकर आएँगी। वहीं पूल B में भारत के साथ इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। इस पूल में भी ग्रुप मैच के बाद दो टीमें आएँगे।

Todays Beets: