Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईपीएल के नए सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी प्रशंसकों को देंगे 'झटका' , जुटे हैं तैयारी में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईपीएल के नए सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी प्रशंसकों को देंगे

नई दिल्ली । इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल के नए सीजन में अपने प्रशंसकों को 'झटका' देने की तैयारी में जुटे हैं । दौरे से लौटकर मिले ब्रेक के बाद वह इन दिनों इस 'झटके' की तैयारी भी कर रहे हैं। असल में बता दें कि यह झटका कुछ ओर नहीं बल्कि धोनी का तमिल बोलना है। इन दिनों धोनी तमिल सीख रहे हैं। गत दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शिरकरत करने पहुंचे धोनी ने इसकी एक छोटी सी छलक अपने प्रशंसकों को दिखाई भी। धोनी ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मदुरै पैंथर और कोवई किंग्स मैच का टॉस भी करवाया । मैच को देखने के लिए जमा क्रिकेटर फैन्स को जब ये पता चला कि उनके बीच चेन्नई सुपककिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आ गए हैं, तो प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया।

जनता से किया वायदा

असल में मैच का टॉस करवाने वाले माही ने इस दौरान प्रशंसकों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि वह आईपीएल के नए सीजन में लोगों को एक जोरदार तोहफा देने जा रहे हैं। यह तोहफा होगा उनका तमिल सीखना। इस दौरान उन्होंने अपनी बात की शुरुआत तमिल में की। इस दौरान माही बोले- मैं जब भी आईपीएल में खेलता हूं तो उतनी ही बात तमिल सीखने का प्रयास करता हूं। लेकिन इस बार अच्छी बात ये है कि इस बार मैंने तमिल सीखना शुरू कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के इस नए सीजन में मैं लोगों के साथ बोलने लायक तमिल सीख जाऊंगा। 


चेन्नई को मानते हैं अपना दूसरा घर

बता दें कि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले माही , रांची को जहां अपना पहला घर मानते हैं तो वहीं चेन्नई को अपना दूसरा घर। आईपीएल सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ने के बाद से उनका चेन्नई से एक जुड़ाव हो गया है। धोनी ने भी चेन्नई के लोगों से मिले प्यार के बदले चेन्नई सुपरकिंग को 3 बार चैंपियन बनाया। पिछले 2 सीजन में  CSK पर लगे बैन के बाद एक बार फिर से इस सीजन चेन्नई अपनी नई टीम के साथ मैदान में उतरेगी। उम्मीद है कि एक बार फिर लोग धोनी के साथ होंगे और उनसे तोहफा लेने को भी तैयार रहेंगे।

Todays Beets: