Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैच फिक्सिंग कर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैच फिक्सिंग कर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान 

नई दिल्ली।  चैम्पियंस ट्राॅफी 2017 में इंग्लैंड को जबर्दस्त पटकनी देकर फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पाकिस्तानी टीम विवादों में घिरती नजर आ रही है। टीम के फाइनल में पहुंचने की वजह मैच फिक्सिंग को बताया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर यह आरोप कोई और नहीं बल्कि उसके पूर्व कप्तान आमिर सोहैल ने लगाया है। हालांकि आमिर ने टीम पर सीधे तौर पर यह आरोप नहीं लगाया है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टीम अपने प्रदर्शन के बजाय बाहरी कारणों से फाइनल में पहुंची है। आमिर की इस बात से उनका इशारा मैच फिक्सिंग की तरफ था। 

टीम के प्रदर्शन पर सवाल

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत से हार गई थी। उसके बाद उसने जबर्दस्त वापसी की। सेमीफाइनल में उसने ट्राॅफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को 8 विकेट से बुरी तरह से मात दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इधर भारत भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में धोकर फाइनल में पहुंच गई है। अब 18 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का यह बयान क्रिकेट में फिक्सिंग के जिन्न को एक बार फिर से बाहर ला दिया है। आमिर ने पाकिस्तानी टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में अपनी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इनमें इतना दम नहीं है कि अपने प्रदर्शन के बलबूते पर फाइनल में पहुंच जाएं। यह किसी बाहरी कारणों से हुआ है।’ इस बात से उनका इशारा मैच फिक्सिंग की तरफ ही था। 


आमिर ने लिया यू टर्न

यहां बता दें कि इस इंटरव्यू में उनके साथ जावेद मियांदाद भी मौजूद थे पर उन्होंने भी आमिर की बात पर चुप्पी साध ली। हालांकि सोहेल के इस बयान में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने इस पर यू टर्न ले लिया। अब सोहेल कह रहे हैं कि उनका यह वीडियो किसी और संदर्भ में था और यह पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले का है। 

Todays Beets: