Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमिताभ ने की विराट के लिए बैटिंग, ट्रंप बताने पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया को दिया करारा जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमिताभ ने की विराट के लिए बैटिंग, ट्रंप बताने पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया को दिया करारा जवाब

मुंबईः टेस्ट सिरीज में आक्रामक रवैये के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियन मीडिया को बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने हाल ही में खत्म हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली की काफी आलोचना की है और उन्हें अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल् ट्रंप के जैसा बताया है। इस पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है और लिखा है कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया विराट को खेल की दुनिया का ट्रंप बता रही है। उन्हें विनर और प्रेसीडेंट मानने के लिए आपका शुक्रिया।

ये भी पढ़ें-आर्मी अफसर सहायकों से नहीं करवा सकते धरेलू काम, उनके आत्मसम्मान को चोट न पहुंचाएं - सरकार

ऑस्ट्रेलियन मीडिया को बिग बी का थैंक्स

बिग बी का यह ट्वीट ऑस्ट्रेलियन मीडिया की उस खबर के जवाब में आया है जिसमें वहां के अखबार डेली टेलीग्राफ ने हेडिंग दी है कि खेल की दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप है विराट। इस लेख में विराट को ट्रंप बताते हुए कहा गया है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की गरिमा का ख्याल नहीं रखा और एक टेस्ट कैप्टन जैसा बर्ताव नहीं किया। इस लेख में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की भी आलोचना की गई है। इसमें लिखा है कि विराट ने खेल की भावना का ख्याल नहीं रखा और आईसीसी ने उन्हें ऐसा करने दिया। टेस्ट क्रिकेट की गरिमा व खेल भावना के कुछ मानक होते हैं, जिनका ख्याल रखा जाना चाहिए।

गावस्कर ने भी किया बचाव


दोनों देशों के बीच जारी टेस्ट सिरीज में ऑस्ट्रेलियन मीडिया विराट पर लगातार निशाना साध रही है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हमले पर गावस्कर ने भी कोहली का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो ऑस्ट्रेलियन टीम के सपोर्ट स्टाफ की तरह ही काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन का फरमान, 6 मुस्लिम देशों के लोग प्लेन में लैपटॉप, आईपैड व बड़ा स्मार्टफोन लेकर नहीं ...

आखिर मामला है क्या

भारत और ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है। स्लेजिंग हमेशा से ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के खेल का हिस्सा रही है। इस बार विराट से उन्हें करारा जवाब मिल रहा है, जिस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया इस तरह की खबरें लिख दबाव बनाने की कोशिश में है। ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव स्मिथ और विराट के बीच इस सिरीज में डीआरएस को लेकर खासा विवाद हो चुका है। यहीं से ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट की आलोचना करनी शुरू कर दी।

Todays Beets: