Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Asian Games Live : बॉक्सर अमित पंघल ने जीता स्वर्ण पदक , 15 स्वर्ण पदकों के साथ एशियाई खेलों में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Asian Games Live : बॉक्सर अमित पंघल ने जीता स्वर्ण पदक , 15 स्वर्ण पदकों के साथ एशियाई खेलों में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

नई दिल्ली । जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन खेलों में शनिवार को बॉक्सर अमित पंघल ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके साथ ही भारत के पास 14वां गोल्ड मेडल हो गए हैं, जिसकी मदद से वह अंक तालिका में 8वें स्थान पर आ गया है। अमित ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुसामातोव को 3-2 मात दी। हालांकि मुकाबला काफी कड़ा था लेकिन अमित ने अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए बॉक्सिंग के सभी दांवपेंचों को सभी ही होशियारी से लगाते हुए जजों को अपने पक्ष में फैसला देने के लिए प्रेरित किया। वहीं ब्रिज के मेंस पेयर में भारत ने स्वर्ण पदक जीतते हुए 14वें दिन दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। 60 वर्षीय प्रणब बर्धन और 56 साल के शिवनाथ सरकार ने 15वां गोल्ड दिलाया। बहरहाल, इस स्वर्ण पदक की मदद से अब भारत के खाते में 67 पदक आ चुके हैं, जो किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है। इससे पहले भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में 65 मेडल जीते थे। जबकि अब भारत ने एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।

जानें कुल पदों की मेडलवार स्थिति 

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 66 है। इनमें से 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है। हालांकि अभी कुछ और मुकाबलों में भारत अपनी दावेदारी पेश करेगा, जिसमें भारत को कुछ और पदक मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। 


स्पर्ण के लिए हांककांग से मुकाबला

कुछ देर बाद स्क्वैश में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल मैच में हांगकांग से भिड़ेगी। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे होगा । वहीं कांस्य पदक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना पाकिस्तान से होगा । यह मैच आप शाम 4 बजे देख सकेंगे। इसी क्रम में जूडो की मिश्रित टीम अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी और क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई। भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी।  

Todays Beets: