Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एशियाड खेल LIVE Day-4 :  राही सरनोवत ने 25 मीटर पिस्टल में भारत को दिया चौथा गोल्ड, जानें आज रहा क्या खास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एशियाड खेल LIVE Day-4 :  राही सरनोवत ने 25 मीटर पिस्टल में भारत को दिया चौथा गोल्ड, जानें आज रहा क्या खास

पालेंमबाग (जकार्ता) । जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाड खेलों में बुधवार को 25 मीटर पिस्टल की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय शूटर राही सरनोवत ने गोल्ड पर निशाना लगाते हुए भारत के लिए चौथा गोल्ड जीता। यह भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है । हालांकि इससे इतर कुश्ती में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वहीं भारतीय एथलीटों से ज्यादा से ज्यादा पदक की उम्मीदें रहेंगी. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकेर ने निराश किया है। फाइनल में 16 साल की मनु सिर्फ 16 प्वाइंट ही हासिल कर सकीं। इसी क्रम में पुरुष हॉकी में भारत ने ग्रुप मुकाबले में हांग कांग को 26-0 से मात दी और अपने पिछले रिकॉर्ड 24-1 को पीछे छोड़ा। 

पहलवानों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन 

पुरुषों की 87 किलोग्राम भारवर्ग ग्रीकोरोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हरप्रीत को 2014 में हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और उज्बेकिस्तान के पहलवान रुस्तम असाकालोव ने टेक्निकल सुपरियोरिटी में 10-0 से हराया। वहीं भारतीय पहलवान गुरप्रीत सिंह कड़े संघर्ष के बावजूद 77 किलोग्राम भारवर्ग ग्रीकोरोमन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। ईरान के पहलवान मोहम्मदअली गेराई ने गुरप्रीत को 8-6 से मात दी। वहीं अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्कोर बराबर करने के बावजूद भारतीय पहलवान हरदीप को 97 किलोग्राम भारवर्ग के ग्रीकोरोमन कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हरदीप ने चीन के पहलवान डी शियाओ के खिलाफ 3-3 से बराबरी कर ली थी. लेकिन चीनी पहलवान द्वारा पहले अंक लिए जाने के कारण हरदीप इस मुकाबले में हार गए।

टेनिस में अंकिता ने पदक किया पक्का

भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने बुधवार सुबह हांग कांग की खिलाड़ी यूडीस को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर पदक पक्का किया। अब वह सेमीफाइनल में खेलेंगी।

50 मीटर राइफल-3 पोजीशन फाइनल से बाहर अंजुम, गायत्री


भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मौदगिल और गायत्री नित्यानंदम ने 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। अंतिम सूची में अंजुम को नौवां और गायत्री को 17वां स्थान हासिल हुआ।

चोट के कारण फाइनल से बाहर दीपा

भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में भाग नहीं लेंगी। दीपा लंबे समय से चोट के कारण तकलीफ में हैं और इसी कारण वजह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में वो हिस्सा नहीं ले पाईं थी।

4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में भारत

भारतीय पुरुष टीम ने पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और वीरधवल खाड़े की टीम ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

Todays Beets: