Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महज 35 ओवर के मैच में इस बल्लेबाज ने लगाया तिहरा शतक, जड़े 40 ताबड़तोड़ छक्के 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महज 35 ओवर के मैच में इस बल्लेबाज ने लगाया तिहरा शतक, जड़े 40 ताबड़तोड़ छक्के 

टेस्ट मैचों में दोहरे और तिहरे शतक के बारे में तो हम सबने सुना है लेकिन क्या आपने ऐसा कारनामा देखा है कि किसी खिलाड़ी ने 35 ओवरों के मैच में ही तिहरा शतक लगा दिया हो। जी हां, ऐसा हुआ है और इस कमाल को अंजाम दिया है आॅस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज जोश डंस्टन ने। डंस्टन ने घरेलू मैच में 307 रन बनाने का कमाल कर दिखाया। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 40 जबर्दस्त छक्के भी लगाए और वन डे मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले सर विवियन रिचर्डस के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया।

बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने पर मिला मौका

गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया के पोर्ट अगस्ता क्रिकेट एसोसिएशन के बी ग्रेड मुकाबले में वेस्ट अगस्ता की टीम का मैच सेंट्रल स्टार्लिंग टीम से था। वेस्ट अगस्ता की ओर से खेलने वाले जोश डंस्टन को ऐसा करने का मौका तब मिला जब उनकी टीम के 5 खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन वापस हो गए। उनकी टीम का मात्र एक खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाया। बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद जोश को तिहरा शतक बनाने का अवसर मिल गया। जोश और रसेल ने 7वें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस पार्टनरशिप में रसेल ने मात्र 5 रनों का योगदान दिया। 

ये भी पढ़ें -ब्रिटेन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने भारतीय मूल के अक्षय, यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का प्रस्ता...


रिचर्डस का रिकाॅर्ड तोड़ा

टीम की तरफ से तीसरे नंबर में बल्लेबाजी करने उतरे जोश डंस्टन ने ताबड़तोड़ 307 रन बनाए। इसमें उन्होंने 40 छक्के भी लगाए। हालांकि अंत में वे आउट हो गए। अपनी इस पारी पर जोश को भी यकीन नहीं हो रहा है। अगर अंतररष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो टीम के द्वारा बनाए गए कुल स्कोर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्डस के नाम है। 1984 में रिचर्डस ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए थे जबकि उनकी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 272 रन थे। जोश ने 307 रन बनाए और उनकी टीम का स्कोर 354 रन रहा। इस तरह उन्होंने रिचर्डस के रिकाॅर्ड को ध्वस्त कर दिया।

 

Todays Beets: