Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एशिया कप में बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाक को दी 37 रनों से मात, अब फाइनल में भारत से भिड़ेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एशिया कप में बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाक को दी 37 रनों से मात, अब फाइनल में भारत से भिड़ेगा

नई दिल्ली। बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने वाली बांग्लादेश ने बुधवार रात को एक बार फिर से इसका नमूना पेश किया है। बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 37 रनों से मात दे दी। अब शुक्रवार को फाइनल में वह भारत से भिड़ेगा। इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भले ही अपना शतक पूरा नहीं पाए लेकिन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान की हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी मायूसी हुई है क्योंकि उन्हें दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला देखने नहीं मिलेगा। 

गौरतलब है कि बुधवार शाम को खेले गए मैच में बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। महज 10 रनों पर 3 विकेट गिर जाने के बाद मुशफिकुर रहीम और मिथुन ने शानदार साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने में अहम किरदार अदा किया। इस दौरान मुशफिकुर 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश की पूरी टीम 239 रनों पर आउट हो गई। पाकिस्तान टीम में वापसी करने वाले गेंदबाज जुनैद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। 

ये भी पढ़ें - 'चाइनामैन' कुलदीप यादव पर गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें, व...

बता दें कि 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर में मात्र 202 रनों पर आउट हो गई। हालांकि इमाम उल हक (83) के बाद एक छोर पर डटे रहे पर शोएब मलिक (30) और आसिफ अली (31) को छोड़कर कोई भी उनका साथ नहीं दे सका। बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवैलियन पहुंचाया। 


 

गौर करने वाली बात है कि भारत और बांगलदेश की टीमें दूसरी बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हांेगी। हालांकि एकदिवसीय मुकाबले में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में खेलेंगी। इससे पहले 2016 में टी-20 मुकाबले में दोनों देश आपस में भिड़े थे और भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को उसी के घर में 8 विकेट से मात देकर पहली बार टी-20 और कुल 6ठी बार यह खिताब जीता था।

 

Todays Beets: