Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत और मंधाना को दी गई अहम जिम्मेदारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत और मंधाना को दी गई अहम जिम्मेदारी 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अखिल भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। पिछली श्रीलंका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि टीम में मिताली राज ,जेमिमा रोड्रिग्स को भी जगह दी गई है हालांकि तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं दी गई है। 

गौरतलब है कि श्रीलंका के सीरीज में मिताली राज और जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मिताली और जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया था।अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की टीम में वापसी हुई है। वस्त्राकर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था। 

यहां बता दें कि वर्ल्ड टी-20 का छठा संस्करण वेस्टइंडीज में आयोजित होगा जिसकी शुरुआत 9 नवंबर 2018 को और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर 2018 को खेला जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।


भारतीय टीम को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ  9 नवंबर 2018 को करेगी। 2 दिन के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। फिर 15 नवंबर को आयरलैंड और 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच होगा।

महिला वर्ल्ड टी-20 2018 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी।

Todays Beets: