Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्रिकेट खिलाड़ियों के जल्द आएंगे ‘अच्छे दिन’, बीसीसीआई सैलरी में करेगा भारी इजाफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्रिकेट खिलाड़ियों के जल्द आएंगे ‘अच्छे दिन’, बीसीसीआई सैलरी में करेगा भारी इजाफा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई की तरफ से बड़ा तोहफा दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की मेंस, विमेंस, डोमेस्टिक और जूनियर क्रिकेटर्स की सैलरी में जल्द ही बड़ा इजाफा कर सकता है। बोर्ड के ण्क अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद बताया कि भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी में भारी मात्रा में इजाफा होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेटरों की फीस में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। 

 

गौरतलब है कि ‘निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के रवाना होने से पहले 25 क्रिकेटरों को तीन श्रेणियों (ए, बी और सी) में बांटा जाएगा, जिन्हें वार्षिक अनुबंध में शामिल किया जाएगा। सीओए ने कहा कि वेतन बढ़ाने को लेकर वित्तीय समिति की मंजूरी का इंतजार किया गया लेकिन इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। उन्होंने आगे कहा, हम आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को अनुबंध देना चाहते हैं क्योंकि हमें यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते समय चोटिल होने के कारण कहीं वह लीग का मैच नहीं खेले तो ज्यादा दिक्कत नहीं हो। बता दें कि क्रिकेटरों का ग्रेड एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति ही करेगी।


ये भी पढ़ें - राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘चांदनी’ का अंतिम संस्कार, दिया जाएगा गार्ड आॅफ आॅनर

यहां बता दें कि सीओए ने अपनी एक रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट से बीसीसीआई के तीन मौजूदा अधिकारियों को हटाने का अनुरोध किया है इसमें कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चैधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चैधरी के नाम शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि ये तीनों ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं ऐसे में इन्हें जारी रखने के लिए पहले इन्हें अयोग्य घोषित करना होगा। 

Todays Beets: