Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीसीसीआई का कोहली के आगे 'सरेंडर', अब विदेश दौरों पर खिलाड़ी ले जा सकेंगे अपनी पत्नी और प्रेमिका को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीसीसीआई का कोहली के आगे

नई दिल्ली । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आगे भारतीय क्रिकेट बोर्ड झुकता दिख रहा है। असल में पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कई मौकों पर टीम इंडिया के साथ ही देखा गया, जिसे लेकर कई बार विवाद भी खड़े हुए। बावजूद इसके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार साथ देखे गए। कोहली ने इन विवादों पर विराम लगाने के लिए bcci से मांग की थी कि क्रिकेटर्स को पत्नी और प्रेमिकाओं के साथ रहने की इजाजत दी जाए। कोहली की इस मांग को आखिरकार बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब विदेशी दौरों पर खिलाड़ी अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जा सकेंगे। 

TOI की खबर के मुताबिक, कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) ने कहा है कि पत्नी और गर्लफ्रेंड्स अब क्रिकेटर के साथ दौरे के शुरुआती 10 दिन तक साथ नहीं होंगी, लेकिन वे इसके बाद साथ रह सकती हैं। पुरानी नीति के अनुसार पत्नी और गर्लफ्रेंड्स विदेशी दौरों पर क्रिकेटर के साथ केवल 15 दिनों के लिए ही रह सकती थीं। 


बता दें कि खिलाड़ियों के नजरिये को देखने के लिए सीओए ने कोहली, रवि शास्त्री, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे से हैदराबाद में वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक बैठक की थी, लेकिन मजेदार बात है कि जिन क्रिकेटर्स की शादियां नहीं हुई हैं और जिनकी गर्लफ्रेंड नहीं है क्या वे खिलाड़ी इस फैसले से डिस्ट्रेक्ट नहीं होंगे।

बहरहाल, अब बीसीसीआई के इस नए फैसले का असर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल पर पड़ेगा कि नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर बहस शुरू होगी, इस बात में कोई दो राय नहीं है। 

Todays Beets: