Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वीनस विलियम्स की तुलना ‘गोरिल्ला’ से करने पर कमेंटेटर को गंवानी पड़ी नौकरी, आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हुआ वाकया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वीनस विलियम्स की तुलना ‘गोरिल्ला’ से करने पर कमेंटेटर को गंवानी पड़ी नौकरी, आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हुआ वाकया

आॅस्ट्रेलियन ओपन के एक मैच के दौरान कमेंटेटर की टिप्पणी उनके लिए भारी पड़ गई। इसकी वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। दरअसल कमेंटेटर ने सात बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी वीनस विलिसम्स की तुलना ‘गोरिल्ला’ से कर दी थी। इस नस्ली टिप्पणी के कारण ईएसपीएन ने कमेंटेटर डग एडलर को अपने बाकी के असाइनमेंट से हटा दिया है। 

गलत टिप्पणी के कारण गई नौकरी

गौरतलब है कि मेलबर्न में आस्ट्रेलियन ओपन का मैच वीनस विलियम्स और स्टेफनी वोगली के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान वोगली ने अपनी पहली सर्विस गंवा दी। इस पर एडलर ने कहा कि जैसे ही वीनस अंदर से बाहर आती हैं गोरिल्ला प्रभाव शुरू हो जाता है। सात बार चैम्पियन रह चुकी खिलाड़ी के लिए एडलर की यह टिप्पणी सुनते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। दर्शकों ने चैनल से कहा कि यह टिप्पणी कमेंटेटर की मानसिकता को दर्शाता है। ऐसी टिप्पणी नस्लभेदी मानी जाएगी। ऐसे में कमेंटेटर को फौरन हटाया जाए। चैनल ने इस तरह की टिप्पणी को गलत मानकर उन्हें नौकरी से हटा दिया है। 


कमेंटेटर ने अपने किए पर मांगी माफी

हालांकि कमेंटेटर डग एडलर ने इसके लिए माफी भी मांगी। एडलर ने कहा कि उन्होंने वीनस की तुलना ‘गोरिल्ला’ से नहीं की थी बल्कि उन्होंने ‘गुरिल्ला’ शब्द को इस्तेमाल किया था। गुरिल्ला शब्द छापामार युद्ध के सैनिक के लिए उपयोग  किया जाता है। एक दर्शक ने तो यह भी ट्वीट किया कि यह पहला मौका नहीं है जब एडलर ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। वे पहले भी कमेंट्री के दौरान इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। ईएसपीएन ने भी अपने बयान में कहा है कि शब्दों के चयन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।   

Todays Beets: